newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmer protest: टिकरी बॉर्डर के बाद गाजीपुर से हटाए जा रहे बैरिकेड्स, लेकिन जारी है किसानों का प्रदर्शन

Farmer protest: टिकरी बॉर्डर के रास्ते खोले जाने के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेड हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता भी खुला जा सकता है।

नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर के रास्ते खोले जाने के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेड हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता भी खुला जा सकता है। फिलहाल इस सड़क पर कृषि कानूनों की वापसी को लेकर महीनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है। सिर्फ बैरिकेड हटाए जा रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी किसान अभी भी बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने सबसे पहले कंटीले तार हटाने शुरू किए हैं। इससे पहले गुरुवार रात टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू की गई थी।

वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि ‘सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।’ पुलिस बैरिकेड क्यों लगाए गए थे, इसपर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कहना है कि यह बैरिकेड नोएडा में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे। वहीं अब इस मामले में किसानों से बातचीत भी की जा रही है, साथ ही उम्मीद यह की जा रही है कि यह रास्ता आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

बता दें कि इस मामले पर पहले सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई की हुई थी। कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कों को ब्लॉक करने पर नाराजगी जताई थी। इस पर कोर्ट को कहना था कि लंबे वक्त तक ऐसे किसी रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे आम लोगों को दिक्कत होती है। इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने अपने कुछ टेंट हटाकर यह दिखाने की कोशिश की थी।