newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: UN वाले बयान पर घिरे राकेश टिकैत, भारतीय किसान मोर्चा ने कहा-टिकैत ने लिया है देश को बदनाम करने का ठेका !

Farmers Protest: चाहर ने कहा कि क्या राकेश टिकैत ने देश को बदनाम करने का ठेका लिया है? उन्हें बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। टिकैत पहले कुछ बोल देते हैं और फिर अपने बयान पर सफाई देते रहते हैं। चाहर ने कहा कि जब से ये किसान आंदोलन शुरू हुआ है, टिकैत हर बार बयान देने के बाद उसपर सफाई देते हैं। वह कब तक ऐसा करेंगे?

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने हाल में UN जाने का बयान दिया था। जिसके बाद से ही वो सभी के निशाने पर है। हालांकि बाद में बयान पर घिरता देख टिकैत ने इसपर सफाई देते हुए ये आरोप लगाया था कि उनके बयानों का गलत तरह से पेश किया जा रहा है। वहीं अब टिकैत के इसी बयान पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने तंज कसा है। चाहर ने टिकैत पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या उन्होंने देश को बदनाम करने का ठेका लिया है?

rajkumar chahar

चाहर ने कहा कि क्या टिकैत को बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। टिकैत पहले कुछ बोल देते हैं और फिर अपने बयान पर सफाई देते रहते हैं। चाहर ने कहा कि जब से ये किसान आंदोलन शुरू हुआ है, टिकैत हर बार बयान देने के बाद उसपर सफाई देते हैं। वह कब तक ऐसा करेंगे?

Rakesh Tikait

बकवास करते रहते हैं ‘राकेश भाई ‘

चाहर ने कहा, “राकेश भाई को क्या हो गया है? आज महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की आत्मा को भी ठेस पहुंची होगी। वह जो चाहते थे, वह किसानों के हित में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। यह अक्सर देखा जाता है कि राकेश भाई बकवास करते रहते हैं।” चाहर ने यह भी आरोप लगाया कि टिकैत का किसानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।

rakesh tikait

आपको बता दें, बीते दिनों टिकैट ने 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर कहा था कि क्या कोई एजेंसी है जो निष्पक्ष जांच कर सकती है। यदि नहीं तो हमें इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाना चाहिए। वहीं बाद में इस बयान पर सफाई देते हुए टिकैत ने कहा कि हमने तो ये कहा था कि 26 जनवरी की घटना की निष्पक्ष जांच हो जाए। अगर यहां की एजेंसी जांच नहीं कर रही है तो क्या हम संयुक्त राष्ट्र में जाएं?