newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार के राहत पैकेज में मिली ये बड़ी राहत

केंद्र सरकार ने आज नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सुविधा के लिए भी कोरोना काल में एक पैकेज की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, वह व्यापार को सुगम बनाने और विकास को गति देने के लिए है। वित्तमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसने देशवासियों में नई ऊर्जा भर दी है। लोग संकट में भी अवर देख रहे हैं। भारत की कंपनियों ने दुनियां में दवाइयां पहुंचाई, जिसकी काफी प्रशंसा हुई।

Nirmala Sitharaman

इसके अलावा केंद्र सरकार ने आज नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सुविधा के लिए भी कोरोना काल में एक पैकेज की घोषणा कर दी है। जहां सरकार एक तरफ खुद ही कर्मचारियों का पीएफ अंशदान खुद करेगी, वहीं दूसरी तरफ उनको वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए तारीख को तीन महीने आगे बढ़ा दिया है।

नौकरीपेशा के पीएफ का अंशदान

वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि वो 15 हजार रुपये तक वेतनमान वाले कर्मचारियों के पीएफ का अंशदान अगले तीन महीनों के लिए करेगी। जुलाई, अगस्त और सितंबर 2020 के कर्मचारियों के पीएफ का 10 फीसदी और कंपनियों के पीएफ अंशदान का 12 फीसदी अंशदान देगी।

money

बढ़ जाएगी टेक होम सैलरी

सरकार के इस कदम से कर्मचारियों को मिलने वाली टेक होम सेलरी में भी इजाफा हो गया है। सरकार की तरफ से 2500 करोड़ की मदद पहुंचाई जाएगी। PF कॉन्ट्रीब्यूशन अगले तीन महीनों के लिए घटाया जा रहा है, ये नियोक्ताओं के लिए किया गया है। सरकारी और PSU कंपनियों को 12 प्रतिशत ही देना होगा। PSU पीएफ का 12 फीसदी ही देंगे लेकिन कर्मचारियों को 10 प्रतिशत पीएफ देना होगा। 72 लाख 22 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। कंपनियों और कर्मचारियों को EPF में 10-10% पैसा देना होगा।