newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: हिंदू देवता के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले शरजील उस्मानी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Maharashtra: बता दें कि शरजील उस्मानी ने पुणे में यलगार परिषद में हिंदू समाज को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल उस्मानी ने अपने बयान में हिंदू समाज को लेकर कहा था कि, “आज का हिंदू समाज हिंदुस्तान में बुरी तरीके से सड़ चुका है।”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला शरजील उस्मानी (Sharjeel Usamani) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल महाराष्ट्र पुलिस ने शरजील उस्मानी द्वारा कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि शरजील उस्मानी ने पुणे में यलगार परिषद में हिंदू समाज को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल उस्मानी ने अपने बयान में हिंदू समाज को लेकर कहा था कि, “आज का हिंदू समाज हिंदुस्तान में बुरी तरीके से सड़ चुका है।” इसके अलावा शरजील उस्मानी ने हिंदू धर्म के खिलाफ और भी कई भड़काऊ बातें कही थी। उस्मानी के इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद के बाद बीजेपी ने उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जालना के अम्बेड़ निवासी अंबादास अम्भोरे का आरोप है कि उस्मानी ने ट्विटर पर कुछ पोस्ट किए हैं, जिसमें भगवान राम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।

Sharjeel Usmani AMU

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अम्बेड़ पुलिस ने बुधवार रात को उस्मानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।