newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Trending on twitter: Egg water से बने डोसे की करनी थी कंप्लेन, ‘Chochi airport’ लिखकर ट्विटर पर ट्रोल हुआ यूजर

Trending on twitter: कोच्चि एयरपोर्ट पर आने वाले एक पैसेंजर मनीष जैन ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट क्या जिसमें उन्होने शिकायत की कि, एयरपोर्ट पर मौजूद अर्थ लाउंज में उन्हें जो डोसा सर्व किया गया वो एग वाटर से बनाया गया था।

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग एप्प ट्विटर पर आये दिन कुछ न कुछ ट्रेंड होता रहता है, या फिर लोग किसी न किसी को ट्रोल करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर ट्विटर पर एक नया हैशटैग #eggwaterdosa ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला कोच्चि एयरपोर्ट से जुड़ा है, जहां आने वाले एक पैसेंजर ने एयरपोर्ट पर मौजूद अर्थ लाउंज में एग वाटर से बना डोसा सर्व करने की कंप्लेन कर दी। पैसेंजर ने पूरा वाकया अपने एक ट्वीट के जरिए शेयर किया और देखते हीं देखते उनका ये ट्वीट वायरल हो गया और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। उनके इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आने लगे।

क्या है पूरा मामला ?

कोच्चि एयरपोर्ट पर आने वाले एक पैसेंजर मनीष जैन ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट क्या जिसमें उन्होने शिकायत की कि, एयरपोर्ट पर मौजूद अर्थ लाउंज में उन्हें जो डोसा सर्व किया गया वो एग वाटर से बनाया गया था। मनीष ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि, ऐसा करना लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करना है। आपको बता दें कि, मनीष जैन LIC में काम करते हैं और एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के सीईओ हैं।

जैन क्यों हो रहे हैं ट्रोल ?

आपको बता दें कि मनीष जैन के इस ट्वीट को काफी लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जैन को अपने इस ट्वीट की वजह से काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा है। दरअसल, जैन ने अपने इस ट्वीट में कोच्चि एयरपोर्ट को ‘Chochi airport’ लिखा है। जैन ने ट्वीट किया है ‘Chochi airport से सावधान रहें, यहां का अर्थ लाउंज लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खेलने के काम करता है। ये लोग साउथ इंडियन फूड जैसे डोसा में एग वाटर का इस्तेमाल करते हैं।’ जैन का इस ट्वीट में कोच्चि एयरपोर्ट को ‘Chochi airport’ लिखने पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई है।

मनीष ने अपने ट्वीट में केरल टूरिज्म, सीएमओ केरल और FSSI को टैग कर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। मनीष जैन के इस ट्वीट को अबतक 1.3 हजार लोग रिट्वीट और 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।