newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi: माफिया अतीक की कब्जाई जमीन पर बने गरीबों के लिए फ्लैट, सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपी चाभी

सीएम योगी ने माफियाओं की जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनवाएं और उन्हें आवंटित किए। प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के क्रम में जहां सीएम योगी माफियाओं के खिलाफ हुंकार भरते हुए नजर आए, तो वहीं निम्न आय वर्ग वाले लोगों को फ्लैट भी आवंटित किया, जिनकी खुशी सभी लाभार्थियों पर साफ झलक रही थीं।

नई दिल्ली। माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे का नारा देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ अब अपने कथन को चरितार्थ कर चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वो उन सभी माफियाओं को मिट्टी में मिला चुके हैं, जिनकी कभी सूबे में तूती बोला करती थी। अतीक से लेकर अशरफ तक की लाचारी को हम सभी ने अपनी आंखों से देखा है। कल तक लोगों को ह़ड़काने वाला अतीक जब उन्हीं लोगों के सामने हाथ जोड़ता हुआ दिखा, तो यह साफ हो गया कि बाबा के शासन में माफियाओं के बूरे दिन शुरू हो चुके हैं। खैर, अब इतना सबकुछ पढ़ने के बाद आप मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसी भूमिकाएं क्यों रचाएं जा रहे हैं। आखिर माजरा क्या है। अतीक-अशरफ का जनाजा उठ चुका है। अब भला आप किस माजरे से तारूफ कराने के लिए ऐसी भूल भुलैया सरीखी भूमिकाएं रचाए जा रहे हैं।

दरअसल, सीएम योगी ने माफियाओं की जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनवाएं और उन्हें आवंटित किए। प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के क्रम में जहां सीएम योगी माफियाओं के खिलाफ हुंकार भरते हुए नजर आए, तो वहीं निम्न आय वर्ग वाले लोगों को फ्लैट भी आवंटित किया, जिनकी खुशी सभी लाभार्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थीं। बता दें कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त की गई जमीन पर कई दिनों से फ्लैट बनाने की कवायद शुरू हो चुकी थी, जो कि अब मूर्त रूप धारण कर चुकी है। इसी कड़ी में आज सीएम योगी ने लाभार्थियों को 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का तोहफा लोगों को दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लूकरगंज में लगभग 1731 वर्ग मीटर जमीन माफिया के कब्जे में थी, जिन्हें सरकार ने छुड़वाकर वहां गरीबों के लिए फ्लैट बनवाए। इस संदर्भ में 2022 में ही सीएम योगी ने फ्लैट निर्माण के लिए आधारशीला रखी थी।

वहीं, अब तक इस दिशा में 76 फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं। प्रदेश सरकर के सूत्रों के मुताबिक, इस स्कीम को मूर्त रूप देने की दिशा में अब तक प्रदेश सरकार की ओर से 5.68 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। एक फ्लैट में दो कमरों के निर्माण की लागत साढ़ सात लाख रुपए बताई गई है। सीएम योगी द्वारा फ्लैट की चाभी बांटने के बाद लाभार्थियों के चेहरे में खुशी साफ देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी यह कार्य यहीं संपन्न नहीं होता है। अभी कई फ्लैट जिन्हें बनाने की कवायद जारी है। उधर, लाभार्थियों ने सीएम योगी के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया। ध्यान दें कि जब माफिया अतीक की पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तो सभी विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हो गए थे, लेकिन अब जब प्रदेश सरकार की ओर से माफियाओं की जमीन पर फ्लैट बनाकर उसे गरीबों के बीच आवंटित किया जा रहा है, तो उस पर आगामी दिनों में विपक्षी की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।