newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चेन्नई में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, लोगों को याद आई 2015 की भयानक बाढ़

Chennai: IMD की मानें तो उत्तरी तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर 11 से 12 नवंबर के बीच भारी (भयंकर) बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए 10 से 11 नवंबर के बीच मुछआरों को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से दूर रहने के लिए कहा गया है। वहीं जो मछुआरे पहले से ही समुद्र में हैं उन्हें 9 नवंबर यानी कल तक तट पर लौटने के लिए कहा गया है।

नई दिल्ली। शनिवार रात से हो रही भारी बारिश से चेन्नई और आसपास के इलाकों बाढ़ की स्थिति बन गई है। बारिश का पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें, शनिवार रात 10 बजे बिजली गरजने के साथ बारिश शुरू हुई थी। रविवार सुबह 8:30 बजे तक 21.5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। उपनगरीय मीनांबक्कम हवाई अड्डे पर 12 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2015 के बाद शहर में शनिवार रात को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। इस भारी बारिश के बाद से ही इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। अगले 24 घंटे में भी तमिलनाडु के तटीय इलाके में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

channai

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दक्षिणी पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दवाब बनने पर बारिश का प्रभाव कम होने की आशंका है। विभाग का कहना है कि इसका असर अगले चार दिनों में उत्तर पश्चिम की ओर से उत्तर की ओर बढ़ने से की संभावना है। रविवार को चेन्नई में भारी बारिश की भवष्यिवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।


अभी कुछ दिन और झेलना होगा

IMD की मानें तो उत्तरी तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर 11 से 12 नवंबर के बीच भारी (भयंकर) बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए 10 से 11 नवंबर के बीच मुछआरों को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से दूर रहने के लिए कहा गया है। वहीं जो मछुआरे पहले से ही समुद्र में हैं उन्हें 9 नवंबर यानी कल तक तट पर लौटने के लिए कहा गया है।