newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनाव नजदीक देख केजरीवाल की राह चले अखिलेश, किया 10 लाख नौकरी और फ्री बिजली देने का वादा, लोगों ने बताया चुनावी स्टंट

UP Election: सपा की तरफ से किए गए वादों वाले इन पोस्टरों को देखकर लोगों का यही कहना है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह फ्री में लोगों को चीजों के देकर अखिलेश सत्ता की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल(2022 में) होने को हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की सपा की तरफ से वादों की झड़ी लगनी शुरू हो गई है। बता दें कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए कई होर्डिंग में सपा की तरफ से कई वादे किये गए हैं। जिसमें कहा गया है कि, अगर यूपी में सपा की सरकार बनी तो युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी और राज्य में लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। बता दें कि यह वादा केजरीवाल के वादों से बहुत मेल खाता है। दरअसल अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड का दौरा किया। वहां उन्होंने राज्यवासियों के लिए फ्री बिजली देने का वादा किया है। बता दें कि केजरीवाल यह ऐलान ना सिर्फ उत्तराखंड में कर चुके हैं बल्कि पंजाब और गोवा में भी ऐसा ही वादा करके आए हैं।

क्या था केजरीवाल का वादा

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए बड़ा दांव चला। केजरीवाल ने वादा किया कि यदि पंजाब में उनकी पार्टी जीतती है तो हर परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली हर महीने दी जाएगी। इससे ही जुड़ा वादा उन्होंने उत्तराखंड के लिए भी किया। उत्तराखंड को लेकर केजरीवाल ने जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो हम दिल्ली की तरह उत्तराखंड में 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त देंगे। इसके अलावा पुराने बिल भी माफ किए जाएंगे। राज्य में किसी तरह का कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।

Akhilesh Yadav And Sanjay Singh

अखिलेश यादव के बीते कार्यकाल पर उठ रहा सवाल

बता दें कि अखिलेश यादव की सपा की तरफ से किए जा रहे इन वादों को लेकर लोगों का कहना है कि आखिर आज अखिलेश यादव भले ही लोगों को लोक-लुभावने वादे कर रहे हों लेकिन जब प्रदेश की जनता ने उन्हें मौका दिया था तो इन वादों को अमल में क्यों नहीं ला पाए? आखिर क्यों अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री रहते लोगों को बेहतर बिजली व्यवस्था नहीं दे पाए, युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए?, ऐसे में अब सत्ता से बाहर होने पर उन्हें राज्य में बिजली और रोजगार की समस्या याद आ रही है और सत्ता के लिए लोगों को फ्री का वादा कर रहे हैं।

देखिए लोगों ने इस होर्डिंग पर क्या प्रतिक्रिया दी..

वैसे सपा की तरफ से किए गए वादों वाले इन पोस्टरों को देखकर लोगों का यही कहना है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह फ्री में लोगों को चीजों के देकर अखिलेश सत्ता की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं।