newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: चुनाव से पहले अखिलेश की सपा फिर खबरों में, पूर्व सांसद रिजवान जहीर हत्या के केस में गिरफ्तार

यूपी में चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी यानी सपा फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह बनी है पार्टी के ही नेता और तुलसीपुर जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या। यूपी की बलरामपुर जिले की पुलिस ने इस मामले में अखिलेश के करीबी और पूर्व सांसद रिजवान जहीर को गिरफ्तार किया है।

बलरामपुर। यूपी में चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी यानी सपा फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह बनी है पार्टी के ही नेता और तुलसीपुर जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या। यूपी की बलरामपुर जिले की पुलिस ने इस मामले में अखिलेश के करीबी और पूर्व सांसद रिजवान जहीर को गिरफ्तार किया है। फिरोज पप्पू की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जहीर की बेटी जेबा और दामाद को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले के अब चुनावी मुद्दा बनने के पूरे आसार हैं। पुलिस के मुताबिक विधानसभा टिकट पाने में रोड़ा बनने के कारण फिरोज पप्पू की हत्या हुई थी।

zeba zaheer

पुलिस के मुताबिक रिजवान जहीर, उनके दामाद और बेटी ने अपने ही दो करीबी शूटरों से फिरोज पप्पू की हत्या कराई थी। रिजवान जहीर पिछले साल ही सपा में शामिल हुए थे। उन्हें अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में माना जाता है। पिछले साल सपा में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने बाकायदा रिजवान और जेबा के साथ खुद की फोटो लगवाते हुए समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था। अब रिजवान,जेबा और जेबा के पति के हत्या में शामिल होने का खुलासा होने से अखिलेश यादव फिर बीजेपी के निशाने पर आ सकते हैं।

अखिलेश यादव बीते दिनों दो इत्र कारोबारियों पर जीएसटी और इनकम टैक्स के छापों की वजह से भी सवालों के घेरे में आए थे। इनमें से एक कारोबारी पम्मी जैन तो सपा के विधान परिषद सदस्य भी हैं। अखिलेश यादव ने हालांकि कहा था कि पम्पी जैन या दूसरे इत्र कारोबारी से उन्होंने या सपा ने कोई पैसा न लिया और न ही उनके यहां छिपाया। इसके बाद एक फोटो बीजेपी ने वायरल की थी। जिसमें दोनों इत्र कारोबारी पेरिस के दौरे के वक्त अखिलेश के साथ दिखाए गए थे। अखिलेश ने इस पर कहा था कि फोटो फर्जी है। सपा ने इस मामले में बीजेपी पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दी है। जबकि, पीएम नरेंद्र मोदी भी इत्र कारोबारियों का सपा से रिश्ता होने का आरोप कानपुर की रैली में लगा चुके हैं।