newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्र सरकार पर बरसे पूर्व पीएम Manmohan Singh, बताया क्यों भारत में बढ़ गई बेरोजगारी

Former PM Manmohan singh on unemployment: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने एक बार फिर नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल है। इतना ही नहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी वजह बताई।

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने एक बार फिर नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल है। इतना ही नहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी वजह बताई। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2016 में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की ओर से बगैर सोच-विचार के लिए गए नोटबंदी के फैसले के चलते देश में बेरोजगारी चरम पर है और इनफॉर्मल सेक्टर खस्ताहाल है। इसके साथ पूर्व पीएम ने राज्यों से नियमित रूप से परामर्श नहीं करने को लेकर भी मोदी सरकार की जमकर आलोचना की।

manmohan singh

आर्थिक विषयों के ‘थिंक टैंक’ राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज की ओर से डिजिटल माध्यम से आयोजित एक विकास सम्मेलन का उदघाटन करते हुए पूर्व पीएम  ने कहा कि बढ़ते वित्तीय संकट को छिपाने के लिए भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से किए गए अस्थायी उपाय के चलते आसन्न ऋण संकट से छोटे और मंझोले (उद्योग) क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं और इस स्थिति की हम अनदेखी नहीं कर सकते हैं।

manmohan singh

अपने संबोधन में मनमोहन सिंह ने कहा, ”बेरोजगारी अधिक है और असंगठित क्षेत्र तबाह हो चुका है। यह संकट 2016 में बिना सोचे समझे लिए गए नोटबंदी के फैसले से उपजा है।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेसी नेता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार का घेराव कर रखा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद अब  पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया है।