newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में, वेंटिलेटर सपोर्ट जारी

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) गहरे कोमा में चले गए हैं। वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट (Ventilator Support) पर हैं।

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) गहरे कोमा में चले गए हैं। वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट (Ventilator Support) पर हैं। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (आर एंड आर) ने बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि वह पिछले 16 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद गंभीर स्थिति में हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, “माननीय श्री प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसका इलाज जारी है। वहीं उनके गुर्दे की स्थिति कल से ठीक नहीं है।”

Former president-pranab-mukherjee

बता दें कि पिछले हफ्ते मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्वास्थ्य में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेडिकल स्थिति में कल से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं।