newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: PM मोदी के गुजरात दौरे से पहले ATS का एक्शन, महिला समेत 4 संदिग्धों से पूछताछ, एक का नाम धमाकों में पहले आया था

मोदी के खिलाफ आतंकी लगातार साजिश करते रहते हैं। अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ने भी कई बार मोदी को धमकियां दी हैं। इसके अलावा हाल के दिनों में भी मोदी को धमकी देने के कई मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से देश की तमाम खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं।

अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर जाने वाले हैं। 18 जून को उनकी मां हीरा बा 100 साल की हो जाएंगी। उनसे मुलाकात के अलावा मोदी को वडोदरा भी जाना है। पीएम के इस दौरे से पहले गुजरात पुलिस का एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड GUJARAT ATS 4 संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है। इन संदिग्धों में एक महिला भी है। महिला ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया में एक धमकीभरा पोस्ट किया था। जिसके बाद से ही वो पुलिस की नजर में थी। वहीं, एक अन्य संदिग्ध डॉ. शादाब पानवाला से भी एटीएस पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शादाब का नाम 2008 के बम धमाकों में आया था। वहीं, अहमदाबाद और भावनगर से भी एटीएस ने एक-एक शख्स को उठाया है। उनसे भी पूछताछ चल रही है। बता दें कि मोदी के खिलाफ आतंकी लगातार साजिश करते रहते हैं। अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ने भी कई बार मोदी को धमकियां दी हैं। इसके अलावा हाल के दिनों में भी मोदी को धमकी देने के कई मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से देश की तमाम खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं। गुजरात में कई बार पुलिस पहले भी मोदी की हत्या की साजिशों का खुलासा कर चुकी है।

ats anti terrorist squad

पीएम मोदी के खिलाफ आतंकियों ने गुजरात में हुए दंगों के बाद से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया था। कई बार अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत में बम धमाके करने की साजिश भी रची गई। इन सभी साजिशों का पर्दाफाश लगातार होता रहा है और आतंकी मारे भी जाते रहे हैं। अब मोदी देश के पीएम हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा एसपीजी के हाथ है। इसके अलावा उनके दौरे से पहले आईबी भी खतरे की आशंकाओं पर नजर रखने और संबंधित राज्य की एजेंसियों को सूचना देने का काम करती है।