newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: चुनाव प्रचारों में भाजपा के मुफ्त में वैक्सीन देने के वादे पर लगी नीतीश कैबिनेट की मुहर, जानिए पूरी खबर

Corona Vaccine: बता दें कि इसके अलावा कैबिनेट बैठक(Cabinet Meeting) के दौरान अगले 5 साल में सुशासन के कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बिहारवासियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन फ्री में दिए जाने को लेकर वादा किया गया था। ऐसे में मंगलवार को नीतीश सरकार ने इस वादे पर अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि बिहार में सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस वैक्सीन देने के फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि इसके अलावा कैबिनेट बैठक के दौरान अगले 5 साल में सुशासन के कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई। इसके साथ ही बीजेपी ने 19 लाख रोजगार पैदा करने का भी वादा किया था, जिसपर आज कैबिनेट में मंजूरी मिल गई। अब इन वादों को नीतीश कुमार हकीकत कर दिखाएगी। आज हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

Nitish kumar

बता दें कि नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब यह बात साफ हो गई है कि जब भी कोविड-19 वैक्सीन देश में आएगी तो बिहार के लोगों को राज्य सरकार मुफ्त में यह वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। साथ ही नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।

PM Narendra Modi and Nitish Kumar

बता दें कि मंगलवार को नीतीश सरकार भाजपा के दो चुनावी वादों पर अपनी मुहर लगा दी है। इसमें एक तो कोरोना वैक्सीन फ्री में देने का वादा है तो दूसरा 19 लाख रोजगार सृजन करने का।