newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: हार की आशंका से बौखलाए सपाई कूड़े में ढूंढ़ रहे EVM, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा मजाक

Video: विपक्ष बजाए अपनी कमियों पर चिंतन-मनन करने के सत्ता पक्ष पर निशाना लगाता है, और फिर कुछ दिन गुजरने के बाद मामला शांत हो जाता है। विपक्ष को यह समझ नहीं आता कि चुनाव के दौरान वह लोगों को समझाने में शायद नाकाम होता है कि उसका विजन क्या है? उसकी योजना क्या है? और फिर जब रिजल्ट आता है, और वह उसके मनमुताबिक नहीं होता तो ईवीएम का रोना रोना शुरू कर देता है।

नई दिल्ली। हमारे देश में राजनीति का अब एक फॉरमेट सेट हो गया है। प्रचार, मतदान और रिजल्ट के प्रक्रिया के बीच एक और चरण अब जुड़ गया है, ईवीएम हैकिंग के आरोप-प्रत्यारोप का। शायद ही कोई ऐसा चुनाव अब रह रहा है कि ईवीएम को लेकर विपक्ष, सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर नहीं होता हो। लेकिन ये भी क्या विडंबना है कि विपक्ष को जहां लगता है कि वह सत्ता परिवर्तन नहीं कर पाएगा तो वहां वह ईवीएम का रोना रोने लगता है। यह बात कई बार साबित हो चुकी है कि ईवीएम में सेंध लगाना मुश्किल ही नहीं, असंभव है। लेकिन विपक्ष बजाए अपनी कमियों पर चिंतन-मनन करने के सत्ता पक्ष पर निशाना लगाता है, और फिर कुछ दिन गुजरने के बाद मामला शांत हो जाता है। विपक्ष को यह समझ नहीं आता कि चुनाव के दौरान वह लोगों को समझाने में शायद नाकाम होता है कि उसका विजन क्या है? उसकी योजना क्या है? और फिर जब रिजल्ट आता है, और वह उसके मनमुताबिक नहीं होता तो ईवीएम का रोना रोना शुरू कर देता है।

yogi

अब यूपी में ही देखिए, ट्रेंड के हिसाब से बबुआ के लाख जोर-आजमाईश के बाद भी योगी का साम्राज्य शायद कायम रहने वाला है, इस बात की भनक लगते ही अब अखिलेश बबुआ फिर से ईवीएम गड़बड़ी का राग अलापने लगे हैं। धड़ाधड़ ट्वीट करके शायद वह  यह बताना चाहते हैं कि लोकतंत्र के प्रहरी वही हैं। अरे भाई, लोकतंत्र के नाम अपना अरबों का साम्राज्य खड़ा करते वक्त आपको लोकतंत्र की चिंता होती ही नहीं, और जब कोई ईमानदार सरकार जनता को लूटने से बचाती है तो आपको लोकतंत्र की दुहाई देने लगते हैं। भारत के लोग इतने बुड़बक नहीं हैं कि वे अपने लोकतंत्र को यूंही बिखरने देंगे, आप अपनी चिंता कीजिए। आप क्यों नहीं लोगों को यह समझा पा रहे कि मौजूदा सरकार भ्रष्ट है, क्योंकि लोगों को पता है कि कौन भ्रष्ट है?

बहरहाल, यहां हम आपको एक मजेदार वीडियो दिखाना चाहते हैं कि जिसमें तथाकथित लोकतंत्र के प्रहरी लोकतंत्र को बचाने के लिए कूड़े में ईवीएम को ढ़ूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। कूड़े में ईवीएम ढूंढना यह दिखाता है कि सपाई अब काफी हताश हो चुके हैं, लोगों ने भी इस पर काफी मजे लिए हैं, वे भी आप देखिएगा पहले वीडियो देखिए..

अब आप देखिए लोगों का इस पर क्या रिएक्शन रहा..

एक यूजर ने तो इन बेचारों को सिरफिरे का भी टैग दे दिया

भाई ये सवाल भी वाजिब है

इनकी भी सुन ही लीजिए

क्या बात है, ज्ञान की कमी थोड़े ही है भारत में? 

हाहाहा..