newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अखिलेश-प्रियंका से लेकर टिकैत तक, CM योगी ने हर विपक्षी को दिया अपने अंदाज में करारा जवाब

UP Election 2022: दरअसल, योगी से पहले इसी प्रोग्राम में अखिलेश यादव ने खुद को बीजेपी वालों से बड़ा हिंदू बताया था। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता हनुमान जी की पूजा न जाने कब से कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को पापी भी बताया था।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लाग-लपेट नहीं करते। उनके दिल और जुबान पर एक ही बात होती है। इसका नजारा सूबे की राजधानी में दिखा। जब योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और किसानों का नेता बन रहे राकेश टिकैत को अपने ही अंदाज में करारा जवाब दिया।

अखिलेश पर चलाए शब्दबाण

सीएम योगी ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में अखिलेश यादव पर राम मंदिर का नाम लेते हुए निशाना साधा। उन्होंने मुलायम सिंह को अखिलेश का अब्बा बताते हुए कहा कि जहां वह परिंदे को भी पर न मारने देने की बात कहते थे और 1990 में कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, उसी जगह भव्य राम मंदिर बन रहा है। योगी ने ये भी कहा कि अखिलेश से ज्यादा सियासत तो उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव जानते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर अखिलेश यादव कभी बीजेपी में आना भी चाहेंगे, तो हम कहेंगे कि ‘जरा रुको बच्चा’।

CM Yogi Akhilesh

अखिलेश ने ये कहा था

दरअसल, योगी से पहले इसी प्रोग्राम में अखिलेश यादव ने खुद को बीजेपी वालों से बड़ा हिंदू बताया था। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता हनुमान जी की पूजा न जाने कब से कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को पापी भी बताया था।

टिकैत को चेतावनी

योगी ने सवालों के जवाब में किसानों का नेता बने घूम रहे राकेश टिकैत को भी नाम लिए बगैर चेतावनी दी। योगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसान अगर लखनऊ आएंगे, तो उनका स्वागत होगा, लेकिन अगर किसी ने कानून तोड़ा, तो उसका जवाब अलग तरीके से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ में फर्क है।

rakesh tikait and yogi adityanath

टिकैत ने क्या कहा था?

राकेश टिकैत ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली के बाद अब उनके नेतृत्व में किसान लखनऊ की घेराबंदी करेंगे और दिल्ली जैसा बना देंगे। टिकैत का सीधा इशारा लखनऊ में हंगामा खड़ा करने का था।

Priyanka Gandhi yogi

प्रियंका पर योगी का तंज

टीवी चैनल के कार्यक्रम में योगी से प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर योगी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं। प्रियंका को यूपी जैसी छोटी जगह में अपने को नहीं खपाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ना चाहिए। क्योंकि जितना वह यूपी नहीं आईं, उससे ज्यादा तो अपने ननिहाल इटली गई होंगी।