newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Attacks Indi Alliance in Jharkhand : नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक सब आरक्षण विरोधी, झारखंड में इंडी गठबंधन पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi Attacks Indi Alliance in Jharkhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस वालों का उद्योगों से दूर से दूर तक नाता नहीं है। उनका केवल एक ही उद्योग है पेपर लीक उद्योग। इन्हें माफिया राज फैलाना आता है। यह लोग पेपर लीक माफिया पैदा करते हैं। पीएम बोले, आप बीजेपी-एनडीए सरकार बनवाइए, युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों को पाताल से भी खोज कर लाया जाएगा।

नई दिल्ली। एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखे शब्द बाण चलाए। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हमेशा से ही एससी, एसटी, ओबीसी से नफरत रही है। नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक इन्होंने हमेशा आरक्षण का विरोध किया। ये कभी नहीं चाहते थे कि एससी, एसटी, ओबीसी एकजुट हो जाए इसीलिए कांग्रेस ने आजादी के बाद इनको बांटे रखा। जब ये एससी, एसटी, ओबीसी एक हो गए तो कांग्रेस सत्ता से हाथ धो बैठी। अब कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए इन जातियों को बांटने का षडयंत्र रच रही है।

झारखंड के गोड्डा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस वालों का उद्योगों से दूर से दूर तक नाता नहीं है। उनका केवल एक ही उद्योग है पेपर लीक उद्योग। इन्हें माफिया राज फैलाना आता है। यह लोग पेपर लीक माफिया पैदा करते हैं। सरकारी भर्ती में घूस, ट्रांसफर, पोस्टिंग का काम करते हैं। मोदी ने पूछा आप चाहते हैं ना कि इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए? आप बीजेपी-एनडीए सरकार बनवाइए, युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों को पाताल से भी खोज कर लाया जाएगा।

प्रधानमंत्री बोले, यहां जेएमएम-कांग्रेस के गठबंधन ने उस नेता के परिवार के सदस्य को टिकट दे दिया, जिसके घर से नोटों के ढेर मिले थे। यह आपके घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। जेएमएम और कांग्रेस को लगता है कि चाहे कितनी भी लूटपाट कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। उनके इस अहंकार और भ्रम को मेरे झारखंड के भाइयों-बहनों को ही तोड़ना है।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा आदिवासी समुदायों की घोर विरोधी रही है। झारखंड आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने कई आदिवासी माताओं की जिंदगी तबाह कर दी गई। आज सत्ता के लिए जेएमएम कांग्रेस की गोद में बैठकर उससे हाथ मिला चुकी है। पहले कांग्रेस, फिर आरजेडी और अब जेएमएम जैसे दलों ने इस क्षेत्र में लंबे समय तक राज किया है लेकिन इन्होंने संथाल परगना को सिर्फ पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी है। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।

मोदी बोले, झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने की गारंटी दी है। यहां भाजपा-NDA सरकार बनते ही हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है। हम हर घर को 75 हजार से 80 हजार रुपए सोलर पैनल लगाने के लिए देंगे। उससे जो बिजली पैदा होगी, उसमें से आपकी बिजली जीरो बिल वाली होगी और जो आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी।