newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi : निभा दी बेटे की जिम्मेदारी, अब आई देश की बारी, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई

PM Modi LIVE : प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा ने अहमदाबाद के अस्पताल में आज सुबह अपनी आखिरी सांस लेना वह 100 वर्ष की आयु को पूरा कर चुकी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी और अपने भाइयों के साथ मुखाग्नि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे अपने काम पर वापस लौट गए हैं। एक बेटे की जिम्मेदारी निभाने के बाद पीएम मोदी काम पर लौट चुके हैं। वह श्मशान घाट से सीधे राजभवन के लिए रवाना हुए। यहीं से वह पश्चिम बंगाल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में वीजियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। आपको बता दें कि अंतिम संस्कार का कार्यक्राम बहुत ही साधारण तरीके से पूरा किया गया। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गांधीनगर आने से मना किया गया। वहीं, पीएम मोदी के परिवार के सदस्यों ने मां हीराबेन के वास्ते दुआओं के लिए सभी को धन्यवाद किया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के परिवार ने लोगों से अपने तय कार्यक्रम को जारी रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी। पारिवार ने कहा, ‘हम इस कठिन समय में दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। सभी से विनम्र निवेदन है कि वे दिवंगत आत्मा को याद करते हुए अपने तय कार्यक्रम व प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी।’

बंगाल को दी 7800 करोड़ की सौगात

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुरुआत की

यहां पर प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएमओ की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक मोदी राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी की। नई परियोजनाओं में पीएम ने 2,550 करोड़ रुपये से अधिक की कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा कोलकाता मेट्रो की बैंगनी लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन किया। साथ ही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ का लोकार्पण भी किया।