newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loggerheads: हिंदुत्व पर कांग्रेस और शिवसेना के बीच तलवारें खिंचने के आसार, राउत ने दिया ये बयान

राहुल गांधी लगातार हिंदुत्व के बारे में ऐसे ही बयान दे रहे हैं। उधर, शिवसेना के संजय राउत ने ऐसा बयान दिया है, जो उनकी पार्टी की सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी को शायद पसंद नहीं आएगा।

नई दिल्ली। हिंदुत्व और हिंदू के मसले पर महाराष्ट्र में कांग्रेस की मदद से सरकार चला रही शिवसेना के बीच टकराव के आसार हैं। कांग्रेस के राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा अलग-अलग बताते हैं। राहुल गांधी का कहना है कि वो हिंदू हैं और महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी था। राहुल गांधी लगातार हिंदुत्व के बारे में ऐसे ही बयान दे रहे हैं। उधर, अब तक इस पर चुप रही शिवसेना ने अब मोदी के खिलाफ बयान देते हुए हिंदुत्व पर अपनी राय साफ कर दी है। शिवसेना के संजय राउत ने ऐसा बयान दिया है, जो उनकी पार्टी की सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी को शायद पसंद नहीं आएगा।

Sanjay Raut and Rahul Gandhi

हुआ दरअसल ये कि संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सस्पेंड किए गए 12 सांसद धरना दे रहे हैं। इस धरने में संजय राउत भी पहुंचे थे। वहां उनसे एक टीवी चैनल ने पूछा कि अमित शाह ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने बीजेपी को धोखा दिया और वो हिंदुत्व से दूर चली गई है। इस पर संजय राउत का कहना था कि शिवसेना न तो पहले हिंदुत्व से दूर थी और न अब है। जबकि, कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी की तरफ से हिंदुत्व को खराब रोशनी में दिखाया जा रहा है। संजय राउत के इस बयान के बाद कांग्रेस और शिवसेना के बीच हिंदुत्व को लेकर तनातनी हो सकती है।

इस बीच, हिंदुत्व की इस जंग में बीजेपी के नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जिस तरह राजीव गांधी और सोनिया गांधी दोनों के एक ही बेटे राहुल हैं, उसी तरह हिंदू और हिंदुत्व भी एक ही हैं। केशव मौर्य ने इसके अलावा कई और उदाहरण भी हिंदू और हिंदुत्व के एक होने के बारे में दिए हैं। बता दें कि मौर्य ने पहले मथुरा के मंदिर के बारे में बयान देकर यूपी से लेकर केंद्र तक की सियासत को गरमा दिया था।