newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मौलाना तौकीर रजा का बयान, जानिए क्या कहा ?

Ram Mandir Pran Pratishtha: इसे लेकर बयानों का सिलसिला अलग से शुरू हो चुका है। बता दें कि अब इस पर इत्तेहादुल ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘हम अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का स्वागत करते हैं।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें शामिल होने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी गणमान्यों को आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि इसे लेकर भी कई राजनीतिक दलों के नेता राजनीतिक रोटियां सेंकने पर आमादा हो चुके हैं। बता दें कि बीते दिनों इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित किया गया, लेकिन अभी तक इस बात को लेकर संशय के बादल नहीं छंटे हैं कि आखिर वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं ?

उधर, इस पर बयानों का सिलसिला अलग से शुरू हो चुका है। बता दें कि अब इस पर इत्तेहादुल ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘हम अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का स्वागत करते हैं। यह हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। हिंदू समाज ने इसके लिए एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों कुर्बानियां दीं हैं। हालांकि, सियासत अपनी जगह पर है, लेकिन हम इस बात को खारिज नहीं कर सकते हैं कि हिंदू समाज ने राम मंदिर के लिए गोलियां खाईं हैं।

Maulana Tauqeer Raza.

वहीं, तौकीर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार हजारों मस्जिदों को ध्वस्त करने के बाबत लिस्ट लेकर बैठी है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर इस बार सरकार की ओर से किसी भी मस्जिद को तोड़ने की कोशिश की गई, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं, बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एक लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की खबर है, जिसमें कई हजार विदेशी मेहमान भी शामिल हैं। ऐसे में अब सभी भारतीयों को उस पल का इंतजार है, जब राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन किया जाएगा।