newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के खिलाफ जंग में भाजपा सांसद गौतम गंभीर की सराहनीय पहल

गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ” लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम फंड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइए।”

नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी दो साल की सैलरी दान की है। गंभीर ने लोगों से अपील भी की है कि वो प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करें और इस लड़ाई के खिलाफ मदद करें।

गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ” लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम फंड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइए।”

गंभीर पहले ही अपने क्षेत्र के विकास कार्यक्रम के लिए एक करोड़ रुपये जारी कर चुके हैं। कोरोनावायरस से लगभग पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और भारत देश भी इस बीमारी से जूझ रहा है। भारत में करीब 1900 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं जबकि अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus

गंभीर से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, और बॉलीवुड सितारों ने भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में मदद का हाथ बढ़ाते हुए दान कर चुके हैं।