newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे के बीच सीएम गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा

मालूम हो राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है कि, मैं विधानसभा सत्र के बारे में एक्सपर्ट्स से चर्चा करूं, इससे पहले आपने सार्वजनिक तौर पर कहा कि जनता राजभवन का घेराव करेगी तब आपकी जिम्मेदारी नहीं होगी।

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात का वक्त मांगा। सीएम अशोक गहलोत आज एक बार फिर शाम 4 बजे राजभवन पहुंचने की संभावना है।

CM Ashok Gehlot

सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार गहलोत इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर संशोधित कैबिनेट प्रस्ताव के साथ विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करेंगे।

सीएम अशोक गहलोत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर अड़े हैं। इससे पहले शुक्रवार की देर रात सीएम ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कैबिनेट मीटिंग बुलायी थी। मालूम हो राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है कि, मैं विधानसभा सत्र के बारे में एक्सपर्ट्स से चर्चा करूं, इससे पहले आपने सार्वजनिक तौर पर कहा कि जनता राजभवन का घेराव करेगी तब आपकी जिम्मेदारी नहीं होगी।

Ashok Gehlot and Kalraj Mishra

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट खेमे को बड़ी राहत देते हुए यथास्थिति को बरकरार रखने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने स्पीकर की अयोग्यता नोटिस पर रोक लगाने के अपने आदेश को बनाए रखा है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि फिलहाल नोटिस पर कार्रवाई नहीं होगी।

Ashok Gehlot and Sachin Pilot

वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राजस्थान के मौजूदा हालात पर ट्वीट करके मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जहां राज्यपाल को स्वयं मुख्यमंत्री धमका कर असुरक्षित महसूस करवाए, वहां चोरी, डकैती, बलात्कार, हत्या और हिंसक झड़पों से त्रस्त राजस्थान वासियों को मुख्यमंत्री के आगे अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाना बेकार है।’