newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गाजियाबाद में ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वेरिफिकेशन करवाने आई हजारों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। रामलीला मैदान में एकत्रित हुए लोगों ने आपस में दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा।

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे लोगों के घर जाने की व्यवस्था के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बड़ी आसानी उड़ाई जा रही हैं। सोमवार को यूपी के गाजियाबाद में श्रमिक ट्रेन के लिए वेरिफिकेशन करवाने आई हजारों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। रामलीला मैदान में एकत्रित हुए लोगों ने आपस में दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा। बता दें कि यहां से आज कुछ श्रमिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों और बिहार के लिए रवाना होनी थीं।

Gaziabad Workers

दरअसल मजदूरों को ट्रेनों में सफर करने पहले प्रशासन की तरफ से मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए रोका गया था, लेकिन मौके पर हजारों की संख्या में मजदूर इकट्ठा हुए। ऐसी भीड़ देख स्थानीय प्रशासन की सभी व्यवस्था धरी की धरी रह गई और एडीएम-मजिस्ट्रेट के सामने सभी नियम बेकार साबित हुए।

Gaziabad migrant Workers

हालांकि, मजदूरों के वेरिफिकेशन के बाद यहां से ट्रेनों को रवाना कर दिया गया। ताजा अपडेट के मुताबिक, गाजियाबाद से कुल 6 ट्रेनें भेजी गई हैं जो बिहार, गोरखपुर, वाराणसी, बनारस, आजमगढ़ गई हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से भी आ गए थे।

गाजियाबाद एडीएम के मुताबिक, बिहार के लिए गाजियाबाद से तीन ट्रेनें चलाई गई हैं जोकि 12 सौ प्रति मजदूर ट्रेन से लेकर बिहार जाएंगी। आज करीब 36 सौ मजदूरों को बिहार भेजा जाएगा। इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर के मजदूरों को भी यहां से भेजा जाएगा।