newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: नौजवान मछुवारे के सवाल से सकपकाए राहुल गांधी , पूछा- “सरकार बनी तो गोवा के लिए करोगे क्या?”

युवक ने कहा कि मैं मछुवारा हूँ। युवक ने कहा -आप बताइये अगर आपकी सरकार आती है तो आप गोवा के लिए क्या करेंगे। इस पर राहुल गांधी कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तो युवक फिर से टोक देता है और कहता है ” वादा करके वापस चले मत जाओ, दो तीन महीने रहो और वही वादा करो जो आप कर सकते हो!

नई दिल्ली। शनिवार को राहुल गांधी गोवा दौरे पर थे।  जहां से उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला, कमियां गिनाईं और अपने वादे किये। अपनी गोवा यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मछुवारों से भी मुलाकात की और इसी मुलाकात के दौरान राहुल गांधी को बेहद असहज स्थिति का सामना करना पड़ गया। गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर राहुल गाँधी गोवा के दौरे पर हैं और मछुआरों से उन्होंने संवाद किया।

Image

राहुल गांधी से युवक ने कहा-पक्षी की तरह वादा मत करो 

राहुल गांधी जब मछुआरों से संवाद कर रहे थे, तभी कई युवाओं ने राहुल गांधी के सामने ऐसा सवाल खड़ा कर दिया जिससे राहुल गांधी सकपका गये। कुछ देर के लिए तो राहुल गांधी को समझ ही नही आ रहा था कि आखिर वे जवाब दें तो क्या दें! इस वीडियो में एक युवक (अंग्रेजी में) कहते हुए दिखाई दे रहा है कि एक पक्षी की तरह आप वादा करके मत जाओ! आप वही वादा करो जो आप पूरा कर सकते हो!

गोवा के लिए क्या करेंगे?

दरअसल युवक ने कहा कि मैं मछुवारा हूँ। युवक ने कहा -आप बताइये अगर आपकी सरकार आती है तो आप गोवा के लिए क्या करेंगे। इस पर राहुल गांधी कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तो युवक फिर से टोक देता है और कहता है ” वादा करके वापस चले मत जाओ, दो तीन महीने रहो और वही वादा करो जो आप कर सकते हो! राहुल गांधी ने इस दौरान भी कुछ बोलना चाहा लेकिन शायद युवक की बातों का उनके पास कोई जवाब नहीं था और युवक खुद की बात कहना ही चाहता था!

Image

ममता बनर्जी का कांग्रेस पर हमला 

आपको बता दें कि शनिवार को ही गोवा के दौरे पर ममता बनर्जी भी गई थीं। इस दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सबकुछ अभी नहीं कह सकती, क्योंकि उन्होंने राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस की वजह से मोदीजी और पॉवरफुल होने जा रहे हैं। अगर कोई फैसला नहीं लेता है, तो उसके लिए देश क्यों खामियाजा उठाए। ममता ने कहा, कांग्रेस को पहले मौका मिला था। लेकिन वे मेरे राज्य में भाजपा के बजाय मेरे खिलाफ लड़ रहे थे। टीएमसी ने गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।