newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में एक्शन मोड में सीएम योगी, प्रदेश में हर रोज इतने टेस्ट कराने के दिए निर्देश

योगी आदित्यनाथ इस मामले में काफी सख्त कदम भी उठा रहे हैं और लगातार अपनी तरफ से अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। यूपी में कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए हालात पर लागातार सीएम योगी आदित्यनाथ ने नजर बनाकर रखी है। सीएम इस पूरे मामले की खुद से समीक्षा कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ इस मामले में काफी सख्त कदम भी उठा रहे हैं और लगातार अपनी तरफ से अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं।

Yogi Adityanath with UP officials

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से भी भारी मात्रा में टेस्ट प्रतिदिन प्रदेश में किए जाएं।

Yogi Adityanath with UP officials

सीएम ने आगे कहा कि अधिक से अधिक सैम्पल कलेक्शन के लिए अतिरिक्त टीमें गठित करते हुए इनके सदस्यों को सैम्पल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि इस काम को सुचारू रूप से किया जा सके। इसके साथ ही टेस्टिंग प्रयोगशालाओं के सभी जांच उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश देने के साथ ही निजी चिकित्सालयों को ट्रूनैट मशीन की स्थापना एवं उसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की बात भी सीएम योगी ने की।

Yogi Adityanath with UP officials

सीएम ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि कोविड हेल्प डेस्क की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अनलॉक की अवधि में लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। इसके साथ ही प्रदेश में तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश भी सीम द्वारा दिए गए। यह अभियान आगामी शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को चलाया जाएगा। इस विशेष स्वच्छता अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने का निर्देश भी दिया गया।

Yogi Adityanath with UP officials

सीएम ने आगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में 48 घण्टे का ऑक्सीजन बैकअप अवश्य उपलब्ध रहना चाहिए। पुलिस तथा पीएसीकर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महामारी से बचाव के लिए छिड़काव पर बल देने के साथ, पानी की टंकियों की सफाई पर विशेष ध्यान और गांवों में सामुदयिक शौचालय के निर्माण पर ज्यादा बल देने का भी निर्देश सीएम ने इस बैठक में जारी किया।