newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ISIS के आतंकी अबू युसूफ के घर से मिले भड़काऊ साहित्य और बम बनाने का सामान

दिल्ली (Delhi) के धौला कुआं (Dhaula Kuan) में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी (ISIS Terrorist) अबू युसूफ (Abu Yusuf) के ठिकाने तलाशने दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस की टीम आतंकी के बलरामपुर (Balrampur) स्थित घर पहुंची जहां उन्हें बम बनाने का सामान मिला।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के धौला कुआं (Dhaula Kuan) में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी (ISIS Terrorist) अबू युसूफ (Abu Yusuf) के ठिकाने तलाशने दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस की टीम शनिवार दोपहर को उत्तर प्रदेश (UP) के बलरामपुर (Balrampur) स्थित घर पहुंची, जहां उन्होंने तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने वहां से दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक और भड़काऊ साहित्य के अलावा पत्नी तथा चार बच्चों के पासपोर्ट बरामद किए हैं। दरअसल, गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम को पुलिस अबू यूसुफ को लेकर उसके घर बलरामपुर पहुंची थी। यहां उसके घर की तलाशी ली गई। इसके साथ ही यूपीएटीएस (UP ATS) ने तीन लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

ATANKI ABU YUSUF2

हालांकि देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अबू यूसुफ को लेकर नई दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली पुलिस की टीम यूसुफ को लेकर शनिवार शाम यूपी के बलरामपुर पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, उतरौला कस्बे में स्थित उसके घर पहुंची, जहां आतंकी अबू यूसुफ से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस और एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। इन लोगों से उतरौला कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उसे मोकामा बढ़िया भैसाही गांव लेकर पहुंची। पुलिस की टीम और खुफिया एजेंसियां आतंकी अबू यूसुफ से लगातार पूछताछ कर रही हैं। आतंकी के पास से IED भी बरामद किए गए। वहीं आतंकी के तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जुड़ते हैं।

delhi encounter3

दिल्ली से हुई गिरफ्तारी

बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद इस आतंकी को गिरफ्तार किया। इसके पास से दो IED और एक पिस्तौल बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एक आतंकी राजधानी में दहशत फैलाने के इरादे से घुसा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धौलाकुआं के पास संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है।