newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग में PM CARES Fund से दिए जाएंगे 3100 करोड़ रुपये

कोरोना से छिड़ी जंग से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए भारत में तैयार 50 हजार वेंटिलेटर करीब 2 हजार रुपये की लागत से खरीदे जाएंगे।

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से घोषणा की गई कि कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड की तरफ से 3100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसको लेकर पीएमओ की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 3100 करोड़ में से 2 हजार करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

pm cares fund

इसके अलावा 1 हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के डिवलेपमेंट पर खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि पीएम केयर फंड की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद की थी और लोगों से फंड में दान करने की अपील की थी।

Corona Warriors

इस फंड के अन्य पदेन सदस्य रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देश को संबोधित किया था और 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 78003 हो गई है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 2,549 जा पहुंची है।

pmo

कोरोना से छिड़ी जंग से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए भारत में तैयार 50 हजार वेंटिलेटर करीब 2 हजार रुपये की लागत से खरीदे जाएंगे। इन वेंटिलेटर को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे राज्यों को दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण अपना रोजगार खोने वाले प्रवासियों के उत्थान में करीब 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।