newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खालिस्तान समर्थक वेबसाइटों पर चला सरकार का चाबुक, 12 पर लगा बैन

Govt blocks 12 pro-Khalistan websites: खालिस्तान समर्थक वेबसाइटों पर भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने खालिस्तान समर्थक संगठनों से संबद्ध 12 वेबसाइटों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है।

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक वेबसाइटों पर भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने खालिस्तान समर्थक संगठनों से संबद्ध 12 वेबसाइटों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है। अधिकारियों ने यह आदेश दते हुए बताया कि ब्लॉक की गई कुछ वेबसाइट सीधे तौर पर गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा संचालित की जा रही थी। इन वेबसाइट पर खालिस्तानी समर्थक कंटेट प्रसारित किया जा रहा था। आईटी मंत्रालय द्वारा आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत 12 वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह सभी वेबसाइट खालिस्तानी गतिविधियों का समर्थन कर रही थी इसलिए यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को यह आदेश लागू किया गया था।

ब्लॉक की गई वेबसाइट में ये भी शामिल

ब्लॉक की गई वेबसाइट में ‘एसएफजेएए4फार्मर्स’, ‘पीबीटीम’, ‘सेवा413’, ‘पीबी4यू’, ‘साडापिंड’ शामिल हैं। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के यह साइट ब्लॉक की गई है। बता दें कि पिछले साल गृह मंत्रालय ने एसएफजे पर देश विरोधी गतिविधियों बैन कर दिया था। SFJ ने अपने अलगाववादी एजेंडे के तहत सिख रेफरेंडम 2020 के लिए जोर दिया था। सरकार ने जुलाई में एसएफजे से जुड़ी 40 वेबसाइट को अलगाववादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में ब्लॉक किया था।

khalistan flag

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘जस्टिस फॉर सिख’ ने विवादास्पद पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) सहित पूर्व उप प्रधानमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ धमकी दे रहे हैं। हालांकि इस मामले पर सुरक्षा एजेंसी सर्तक हो गई है।