newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghan Rescue: काबुल से आए 25 भारतीयों समेत और 78 लोग, 3 गुरुग्रंथ साहिब भी लाए गए, केंद्रीय मंत्री ने सिर माथे लिया

Afghan Rescue: बता दें कि अभी काबुल में करीब 200 भारतीय हैं। इनके अलावा तमाम सिख और हिंदू समुदाय के लोग भी भारत आना चाहते हैं। मोदी सरकार ने कहा है कि ऐसे हर व्यक्ति को वह भारत लाएगी। इस मसले पर सरकार अब विपक्षी दलों से भी बात करने वाली है। इसके लिए हर पार्टी के संसदीय दल के नेता को सरकार ने 26 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया है।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान से 78 और लोग दिल्ली पहुंच गए हैं। इनमें 25 भारतीय हैं। इनके साथ ही पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी दिल्ली पहुंची हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी इस मौके पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। वहां गुरुग्रंथ साहिब को सिर पर उठाकर वह बाहर लाए। तीनों गुरुग्रंथ साहिब को दिल्ली के एक गुरुद्वारे ले जाया जाएगा और वहां इनकी स्थापना होगी। इसके साथ ही अब तक अफगानिस्तान से वतन वापस होने वाले भारतीयों की संख्या 750 से ज्यादा हो गई है। अफगानिस्तान से लगातार भारतीयों और वहां के सिख और हिंदू समुदाय के लोगों को भारत लाया जा रहा है। इसके लिए वायुसेना के विमानों के अलावा मोदी सरकार ने एयर इंडिया को भी जिम्मेदारी दी है।

बता दें कि अभी काबुल में करीब 200 भारतीय हैं। इनके अलावा तमाम सिख और हिंदू समुदाय के लोग भी भारत आना चाहते हैं। मोदी सरकार ने कहा है कि ऐसे हर व्यक्ति को वह भारत लाएगी। इस मसले पर सरकार अब विपक्षी दलों से भी बात करने वाली है। इसके लिए हर पार्टी के संसदीय दल के नेता को सरकार ने 26 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया है। तालिबान के कारण अफगानिस्तान में हालात काफी पेचीदा हैं। वहां लगातार हालात बदल भी रहे हैं। तालिबान से परेशान लोग हर हाल में अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं। भारत उन चंद देशों में है, जिसने अफगानिस्तान के लोगों को शरण देने का एलान किया है।

C-17 Globemaster

इस बीच, दिल्ली में पहले से रह रहे अफगानों ने तय किया है कि वे किसी भी सूरत में अपने देश अब वापस नहीं लौटेंगे। सरकार ने दिल्ली में कई जगह इनके रहने का इंतजाम किया था। अब नए सिरे से अफगानिस्तान के नागरिकों के भारत में आने के बाद सरकार पर दबाव और बढ़ गया है। इसके साथ ही पोलियो का डर भी फैल रहा है। मोदी सरकार ने फैसला किया है कि अफगानिस्तान से आने वाले हर बच्चे को पोलियो का टीका दिया जाएगा।