newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा के बाद एक्शन में सरकार, SP वरुण सिंगला का तबादला, अब इन्हें दी गई है जिम्मेदारी

Nuh Violence: अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने मामले में एक्शन लेते हुए एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया है। वरुण सिंगला की जगह अब नरेंद्र बिरजानिया को ये पद सौंपा गया है। नूंह में अब कमान संभालने के लिए तैनात किए गए नरेंद्र बिरजानिया पहले मेवात के एसपी थे। वहीं, नूंह में मिले पद से हटाए जाने के बाद वरुण सिंगला को भिवानी का एसपी बनाया गया है। 

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इस मामले में बढ़ते बवाल के बीच अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने मामले में एक्शन लेते हुए एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया है। वरुण सिंगला की जगह अब नरेंद्र बिरजानिया को ये पद सौंपा गया है। नूंह में अब कमान संभालने के लिए तैनात किए गए नरेंद्र बिरजानिया पहले मेवात के एसपी थे। वहीं, नूंह में मिले पद से हटाए जाने के बाद वरुण सिंगला को भिवानी का एसपी बनाया गया है।

Nuh Violence pic

क्या है पूरा मामला

नूंह में बीते सोमवार से ही बवाल देखने को मिल रहा है। यहां सोमवार, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को घेर कर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोप था कि खास समुदाय के लोगों द्वारा इस पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले के बाद से ही बवाल मच गया था।

nuh violence

कई गाड़ियां, दुकानों और सामानों को चकनाचूर किया गया। कईयों में आग लगा दी गई। नूंह से शुरु हुई हिंसा की ये आग गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोहना जैसे में भी देखने को मिल रही है। बीते दिन गुरुवार को तो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #HaryanaBurning तक ट्रेंड हो रहा था।

nuh violence

मामले में अब तक 93 केस दर्ज

नूंह से शुरु हुई इस हिंसा मामले में अब आरोपियों के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। दंगाइयों की पहचान की जा रही है। अब तक इस मामले में 93 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 176 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सरकार की ओर से कमेटी का भी गठन किया है साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर नूंह और राज्य के कुछ अन्य स्थानों में इंटरनेट की सुविधा को भी बंद रखा गया है। इंटरनेट 5 अगस्त तक बंद रहने की संभावना है।