newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में मिल रहे कोरोना के B.1.617 को ‘भारतीय वेरिएंट’ कहे जाने पर सरकार की आपत्ति, कहा- WHO की रिपोर्ट में कहीं नहीं है जिक्र

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना के एक वेरिएंट को लेकर वैश्विक चिंता जताए जाने के बाद भारत सरकार ने उसे ‘भारतीय वेरिएंट’ बताए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। भारत सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में B 1617 वेरिएंट की खबर को कवर किया गया है।

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि भारतीय कोरोनावायरस वैरिएंट (B 1617) 44 देशों में फैल चुका है। इस वैरिएंट (Variant) को ‘वैश्विक चिंता का एक वैरिएंट’ घोषित किया गया है। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने अपने साप्ताहिक अपडेट मे कहा कि अक्टूबर में भारत में पहली बार पहचाने जाने वाले बी 1617 वैरिएंट के 4500 सिक्वेंस को डब्ल्यूएचओ के सभी छह क्षेत्रों के 44 देशों से 11 मई तक जीआईएसएआईडी ऑपेन एसेस डाटाबेस में अपलोड किया जा चुका था।

WHO

WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट मिलने पर चिंता व्यक्त की साथ ही इसे भारतीय वैरियंट बताया जिसपर भारत सरकार ने उसे ‘भारतीय वेरिएंट’ बताए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। भारत सरकार ने इसके लिए एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में B 1617 वेरिएंट की खबर को कवर किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ‘भारतीय वेरिएंट’ लिखा गया है, ये रिपोर्ट्स निराधार हैं।

बयान में कहा गया है, ”भारत सरकार स्पष्ट करती है कि WHO ने अपने 32 पेज के दस्तावेज में ‘भारतीय वेरिएंट’ शब्द को कोरोना वायरस B.1.617 से नहीं जोड़ा है। उन्होने भारतीय शब्द का इस्तेमाल भी अपनी रिपोर्ट में नहीं किया है।” विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 का एक वेरिएंट भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्जनों देशों में पहुंच गया है। WHO ने चिंता जताते हुए कहा कि 44 देशों में यह वेरिएंट पाया गया है।

वेरिएंट के प्रभाव को वैक्सीनेशन से किया जा सकता है कम 

WHO ने बुधवार को बताया कि B.1.617 वेरिएंट आम वायरस की तुलना में ज्यादा आसानी और तेजी से फैलता है और यही वजह है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि WHO ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस वेरिएंट के प्रभाव को वैक्सीनेशन से कम किया जा सकता है।

Coronavirus

देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,48,421 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, एक दिन में इस महामारी की चपेट में आने से 4205 लोगों ने अपनी जान गवाई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 4205 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 37,04,099 एक्टिव मरीज हैं और 1,93,82,642 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोनावायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,55,338 मरीज ठीक हुए।