newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM योगी के जन्मदिन पर काशी में हुआ भव्य आयोजन, गंगा किनारे ‘बुलडोजर’ के साथ विशेष आरती

UP: आज उत्तर प्रदेश के इन्हीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। सीएम योगी के जन्मदिन पर जहां आज रविवार (5 जून) को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं तो वहीं, योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काशी में अलग ही उत्साह देखा गया।

नई दिल्ली। बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है। योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने राज्य से गुंडों, बदमाशों का लगभग सफाया कर दिया है और जो बचे कुछ हैं उन पर लगातार कार्यवाही हो रही है। बदमाशों में सीएम योगी का ऐसा खौफ है कि कई तो खुद ही थाने आकर सरेंडर कर चुके हैं। आज उत्तर प्रदेश के इन्हीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। सीएम योगी के जन्मदिन पर जहां आज रविवार (5 जून) को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं तो वहीं, योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काशी में अलग ही उत्साह देखा गया।

cm yogi

बीते दिन पूर्व संध्या काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन को लेकर लोगों में उत्साह भरा दिखा। शनिवार शाम वाराणसी के अस्सी गंगा घाट किनारे विशेष आरती का आयोजन तो हुआ ही इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की रंगोली भी उकेरी गई। कई जगहों पर सीएम योगी के कटआउट भी लगाएं गई जिनके साथ लोग सेल्फी लेते हुए नजर आए। इस मौके पर  बुलडोजर ने भी रौनक बनाई। जैसा कि सभी जानते हैं सीएम योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से जाना जाता है ऐसे में बुलडोजर को भी इसमें शामिल किया गया।

CM YOGI..

असि घाट पर बुलडोजर आरती हुई

कार्यक्रम आयोजक हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ गोलू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी के 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अस्सी घाट पर खास गंगा आरती की गई। बुलडोजर को भी अस्सी घाट पर उतारकर मां गंगा से ये प्रार्थना की गई है कि जिस तरह से सीएम योगी ने बीते पांच सालों में माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है उससे भी दोगुनी गति से वो काम करें और पूरे प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का काम करें।

सेल्फी लेते नजर आए लोग

अस्सी घाट पर हुई इस भव्य आरती के दौरान हुई इस खास गंगा आरती में बुलडोजर, सीएम योगी का कटआउट और रंगोली मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी। सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिल रहे हैं जिसमें लोग सीएम योगी के कटआउट और बुलडोजर के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहां पहुंचे लोगों ने बताया कि वो वाराणसी के विकास को देखकर काफी खुश हैं। उन्हें वाराणसी का माहौल देखकर काफी खुशी भी मिली है और वो वाराणसी का माहौल देखकर काफी खुशी भी मिली है।