newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना पर बड़ी खुशखबरी: रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप पहुंची भारत, जल्द शुरू होगा…

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 47,905 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 86,83,916 हो गई है। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर टिकी हैं।

हैदराबाद। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 47,905 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 86,83,916 हो गई है। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर टिकी हैं। इसी बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है।

WHO Corona vaccine

दरअसल, रूसी कोरोना वायरस की वैक्सीन भारत आ गई है। भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज जल्द ही भारत में इस कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगी। जो दूसरे और तीसरे चरण का अडेप्टिव क्लिनिकल ट्रायल होगा। बता दें कि हाल ही में इस कंपनी को कोरोना वैक्सीन के भारत में ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली थी।

corona vaccine

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें दवाईयों के छोटे कंटेनर नजर आ रहे है और वो वाहन से उतर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा आखिरकार रूसी स्पुतनिक वी के टीके भारत में आ गए हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो-

आपको बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच दिल्ली में बुधवार को कोविड के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 8,593 नए मामले सामने आए। वहीं, महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कुल 17,31,833 मामले दर्ज हुए हैं और 45,560 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में ये रुसी कोरोना वैक्सीन देश में कोरोना संक्रमण को कम करने में काफी मदद करेगा।