newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Virus: देश में बीते 24 घंटे के अंदर 38 हजार से अधिक नए मामले, 50 करोड़ के पार वैक्सीनेशन

Corona Virus: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर है। इस लहर के दौरान कोरोना वायरस (COVID) के सामने आ रहे मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज जहां देश में कोरोना वायरस के 38 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं तो वहीं यह आंकड़ा शुक्रवार को 44 हजार के करीब था। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अंदर कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान, 617 लोगों ने कोरोना के कारण जान गवाई है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हो गया है।