newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Parliament: ‘लंका हनुमान ने नहीं जलाई, उसके अहंकार ने जलाई इसलिए…’, पीएम मोदी का राहुल गांधी को मुंहतोड़ जवाब

PM Modi in Parliament: पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि रावण को उसके अहंकार ने मारा, इसलिए अब हम 400 से 440 हो गए। बता दें कि पीएम मोदी यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की ओर से बार -बार एक नेता को लॉन्च करने की कोशिश की जाती है, लेकिन दुर्भाग्य देखिए बार-बार उनकी लॉन्चिंग विफल हो जाती है।

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा जारी है। बीते मंगलवार को चर्चा की शुरुआत कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने की थी। इसके बाद बुधवार को राहुल ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मसलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने पीएम मोदी पर भारत माता की हत्या का भी आरोप लगाया। राहुल ने बीजेपी को देशद्रोही पार्टी को करार दिया था। राहुल ने अपने 37 मिनट के भाषण में मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। वहीं, राहुल ने अपने भाषण में मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि रावण राम ने नहीं, बल्कि उसके अहंकार ने मारा था, जिस पर आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने जोरदार हमला बोला है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

PM Modi

पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि रावण को उसके अहंकार ने मारा, इसलिए अब हम 400 से 440 हो गए। बता दें कि पीएम मोदी यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की ओर से बार -बार एक नेता को लॉन्च करने की कोशिश की जाती है, लेकिन दुर्भाग्य देखिए बार-बार उनकी लॉन्चिंग विफल हो जाती है।

उन्होंने कल सदन में कहा था कि मैं आज दिल से भाषण दूंगा। उनकी दिल को छोड़िए। लेकिन, उनके दिमाग का हाल पूरा देश जानता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने कभी गरीबी नहीं देखी। हमेशा अपनी गाड़ी के शीशे से देश की गरीबी को देखा है, जब ऐसे लोग देश का जिक्र करते हैं , तो ये लोग भूल जाते हैं कि पिछले 50 सालों तक किस तरह देश इन परिवार ने राज किया है और गरीबों को लूटा है।