newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा पर मायावती का पहला रिएक्शन, कहा- मणिपुर के तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून..

Haryana Nuh Violence: मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, हरियाणा में संप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना जाना और उस हिंसा में अनेकों लोगों के हताहत होने के साथ ही, धार्मिक स्थल सहित लोगों की संपत्तियों को भारी नुकसान होने से ये साबित होता है कि मणिपुर के तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है।

नई दिल्ली। हरियाणा पिछले 50 घंटे से हिंसा की आग में जल रहा है। नूंह से शुरू हिंसा की चिंगारी देखते ही देखते हरियाणा के कई शहरों में फैल गई। इस सांप्रदायिक हिंसा की आंच ने दूसरे राज्यों को सर्तक रहने पर मजबूर कर दिया है। दिल्ली से लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल नूंह में स्थिति काबू में है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। नूंह हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है। मामले में अबतक 41 एफआईआर दर्ज की गई है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नूंह हिंसा पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपद्रवी को चेतावनी दी है। इसी बीच अब नूंह हिंसा पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती का रिएक्शन सामने आया है।

Nuh Violence pic

मायावती ने नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, हरियाणा में संप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना जाना और उस हिंसा में अनेकों लोगों के हताहत होने के साथ ही, धार्मिक स्थल सहित लोगों की संपत्तियों को भारी नुकसान होने से ये साबित होता है कि मणिपुर के तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है।

Mayawati

मायावती ने कहा, अगर राज्य सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस को सुरक्षा नहीं दे सकती तो फिर सरकार द्वारा ऐसे आयोजनों को अनुमति क्यों दी जाती हैं? नूंह की घटना को लेकर ये लगता है कि हरियाणा राज्य के पास दंगा वह उसको लेकर आगे भड़क रही हिंसा को रोकने की नीयत का आभाव है। जो कि चिंताजनक बात है।

इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मीडिया को बताया, नूंह घटना में अबतक 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। कई घायल हुए है। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं।