newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने वापस लिया ये फैसला

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से हर राज्य सरकार परेशान है। कोरोनावायरस अब अपने पीक की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से हर राज्य सरकार परेशान है। कोरोनावायरस अब अपने पीक की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज पूरे देश में 5000 से ऊपर मामले सामने आने लगे हैं। इस बीच कोरोना के खौफ के चलते हरियाणा सरकार दूसरे प्रदेशों में रोडवेज की बसें चलाने के फैसले को वापस ले लिया है।

Haryana Bus seva

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में अभी हरियाणा रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी। गृहमंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर बस ना चलाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री के आग्रह को माना और दूसरे प्रदेशों में बसे ना चलाने का निर्णय लिया। सरकार द्वारा इस बाबत परिवहन मंत्री और अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए। गृहमंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात में कहा था कि यात्रियों पर नजर रखने में मुश्किल होगी, क्योंकि लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा करेंगे तो इससे कोरोना के फैलने की आशंका है।

anil vij

दिल्ली समेत अभी किसी भी प्रदेश में हरियाणा रोडवेज की बस नहीं  जाएगी। विज ने कहा कि फिलहाल इंटर स्टेट बसें हरियाणा रोडवेज की नहीं जाएगी। इंटर स्टेट बस भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी करनी पड़ती है जो अभी नहीं है।

haryana bus

वहीं  विज ने कहा कि दिल्ली से लगते बॉर्डर से हरियाणा में एसेंशियल सर्विसेज के लोगों को छोड़कर अन्य किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गुरुग्राम में पुलिस पर आम लोगों द्वारा किये पथराव पर अनिल विज ने कहा कि जो भी पुलिस के जवानों पर हमला करेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।