newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंबई में आज से शराब की दुकानों का शटर डाउन, हरियाणा में शटर अप

अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में भी आज से शराब की सरकारी बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि पंजाब में कल से शराब की दुकानें खुलेंगी।

नई दिल्ली। लॉकडाउन 3 सोमवार 4 मई से शुरू हुआ। 40 दिनों के दो लॉकडाउन के बाद केन्द्र सरकार ने तीसरे लॉकडाउन में कुछ छूट दी हैं। इस छूट में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंन्ज के अलावा रेड जोन में भी शराब की दुकानें खोलने को मंजूरी दी है। इसी के चलते देश के कई हिस्सों में सुबह से हलचल दिखने लगती है। इस बार शराब की दुकानें भी खुल गई हैं, पहले ही दिन से शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ दिखाई दे रही है।

लेकिन अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में भी आज से शराब की सरकारी बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि पंजाब में कल से शराब की दुकानें खुलेंगी। छत्तीसगढ़ के बाद पंजाब सरकार ने भी शराब की होम डिलिवरी करने का फैसला किया है। वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए मुंबई में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है।

Wine Shop

दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बुधवार की सुबह रंगीन होने वाली है। पूरे हरियाणा में रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शराब बिक्री होगी। दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी शराब पर सेस लगाकर तिजोरी भरने का प्लान बनाया है। यानी जाम के लिए थोड़ी जेब और ढीली करनी पड़ेगी, लेकिन कंटेनमेंट जोन पर शराब दुकानें बंद रहेंगी।

वहीं, मुंबई में जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं तो लोग मदिरा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए। लिहाजा अब बीएमसी ने शराब की दुकानों पर फिर से ताला लगाने का हुक्म सुना दिया है. इसके अलावा गैर जरूरी सामान की दुकानों को दी गई ढील भी वापस ले ली गई है। मुंबई में अब सिर्फ राशन और दवा की दुकानें ही खुलेंगी।

जिन राज्यों में शराब की दुकानें खुल गई हैं, वहां की तस्वीरें आपने देखी होगी। अब 7 मई यानी गुरुवार से पंजाब के लोगों का भी इंतजार खत्म होने वाला है। यहां शराब की दुकानें सुबह 9 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग ना टूटे इसलिए सरकार ने शराब की होम डिलिवरी का भी इंतजाम किया है। दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक पंजाब में शराब की होम डिलिवरी होगी। गौरतलब है कि शराब की बिक्री शुरू होने के बाद से देशभर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।कुछ लोग इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध कर रहे हैं।