newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: लालू यादव ने किया मनोज झा का सपोर्ट, तो आनंद मोहन का छलका दर्द, कहा- गरीबों का…!

Bihar: बीजेपी ने भी मनोज झा द्वारा ठाकुरों के संदर्भ में पढ़ी गई कविता का विरोध किया। बीजेपी ने राजद नेताओं का पुतला तक पटना में दहन किया। बीजेपी ने कहा कि संसद के अंदर ठाकुरों का अपमान करने की साजिश रची जा रही है, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है।

नई दिल्ली। इन दिनों बिहार में ठाकुर बनाम ब्राह्मण को लेकर राजनीतिक लड़ाई तेज हो चुकी है। सदन में आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों को लेकर पढ़ी गई कविता पर विवादों का बाजार गुलजार है। आरजेडी सांसद चेतन आनंद ने मनोज झा के बयान का विरोध किया। इसके बाद आनंद मोहन ने भी मीडिया के सामने मनोज झा के बयान का विरोध किया और स्पष्ट कर दिया कि अगर मैं उस वक्त सदन में होता, तो उनकी जीभ खींच लेता। उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूरे मसले पर बयान देकर इसे नया मोड़ दे दिया। लालू ने मनोज झा के बयान का समर्थन किया। लालू ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। वहीं, अब इस पर आनंद मोहन की प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Anand Mohan and Manoj Jha
आनंद मोहन ने लालू द्वारा मनोज झा का सपोर्ट करने पर कहा कि अच्छी बात है। वो उनके पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव हैं, तो सपोर्ट करेंगे ही। वैसे भी गरीब का कोई थोड़ी ना सपोर्ट करता है। इससे पहले आनंद ने मीडिया से बातचीत के दौरान मनोज झा द्वारा पढ़ी गई कविता को ठाकुर समाज का अपमान बताया था। यही नहीं, चेतन आनंद ने मनोझ झा की आलोचना किए जाने पर राजद सुप्रीमो ने यहां तक कह दिया कि उसे अक्ल नहीं है।

anand mohan

उधर, बीजेपी ने भी मनोज झा द्वारा ठाकुरों के संदर्भ में पढ़ी गई कविता का विरोध किया। बीजेपी ने राजद नेताओं का पुतला तक पटना में दहन किया। बीजेपी ने कहा कि संसद के अंदर ठाकुरों का अपमान करने की साजिश रची जा रही है, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। इस मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश देखने को मिला। बहरहाल, अभी बिहार की राजनीति में जिस तरह से ठाकुर बनाम ब्राह्मण को लेकर जुबानी जंग जारी है, उसे लेकर आगामी दिनों में सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।