newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Communal Violence Case: नूंह की सांप्रदायिक हिंसा में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक मामन खान पर सख्त यूएपीए की धाराएं लगाईं

Nuh Communal Violence Case: मामन खान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। नूंह के नगीना थाने में मामन खान के खिलाफ हिंसा मामले में केस दर्ज हुआ था। उसी एफआईआर में पुलिस ने अब यूएपीए की धाराएं जोड़ी हैं। इससे मामन खान के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है।

नूंह। हरियाणा पुलिस ने नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के विधायक मामन खान पर सख्त कार्रवाई की है। हरियाणा पुलिस ने मामन खान पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम एक्ट यानी यूएपीए की धाराएं लगाई हैं। मामन खान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। नूंह के नगीना थाने में मामन खान के खिलाफ हिंसा मामले में केस दर्ज हुआ था। उसी एफआईआर में पुलिस ने अब यूएपीए की धाराएं जोड़ी हैं। इससे मामन खान के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है। आम तौर पर यूएपीए की धाराएं लगने के बाद कोर्ट से आरोपी को जमानत मिलने में बहुत मुश्किल होती है। नूंह में 31 जुलाई 2023 को विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी की शोभायात्रा पर भीड़ ने हमला किया था। इस हिंसा में हरियाणा होमगार्ड के 2 जवानों समेत 6 लोगों की जान गई थी।

nuh violence 3

हरियाणा के नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैली थी। इसके अलावा पलवल समेत कई जगह तनाव हो गया था। गुरुग्राम में हुई हिंसा में एक मस्जिद के इमाम की भी जान गई थी। मामन खान के वकील ताहिर हुसैन रुपरिया का कहना है कि पुलिस ने अब उनके मुवक्किल पर यूएपीए की धाराएं लगाई हैं। मामन खान पर पहले नूंह पुलिस ने हिंसा भड़काने और इसके लिए सोशल मीडिया पर भड़काने वाले पोस्ट साझा करने का आरोप लगाया था। पुलिस का ये भी आरोप है कि मामन खान का संपर्क हिंसा भड़काने वाले कुछ लोगों से भी रहा। कई अन्य आरोप भी मामन खान पर पुलिस ने लगाए हैं। मामन खान को नूंह हिंसा के संबंध में काफी दिनों बाद हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर सकी थी। कोर्ट से बाद में मामन खान को जमानत मिल गई थी।

Nuh Violence pic

मामन खान पर यूएपीए लगाने का मसला हरियाणा विधानसभा में भी उठा है। नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने सवाल पूछा कि जब अदालत में चालान पेश हो चुका, तब नूंह थाने में दर्ज तीन केस और नगीना थाने में दर्ज केस के सिलसिले में यूएपीए की धाराएं क्यों जोड़ी गई हैं। आफताब अहमद ने कहा कि यूएपीए तो आतंकवादियों पर लगाया जाता है। कुल मिलाकर यूएपीए की धाराएं लगने के बाद पुलिस के पास अब मामन खान को फिर गिरफ्तार करने का अधिकार आ गया है। इससे कांग्रेस विधायक के लिए नए सिरे से दिक्कत पैदा हो सकती है।