newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Violence And Congress: नूंह सांप्रदायिक हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किल बढ़ी, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, भड़काऊ वीडियो का है आरोप

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और अन्य हिंदू संगठन हर साल नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से बृजमंडल यात्रा निकालते हैं। इस साल भी जब 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकली, तो उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। जमकर फायरिंग, आगजनी और पथराव हुआ था। हिंसा में हरियाणा के दो होमगार्ड समेत 6 लोग मारे गए थे।

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में कांग्रेस के विधायक मामन खान की मुश्किल बढ़ गई है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामन खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि मामन खान को नूंह पुलिस ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। मामन खान हरियाणा के मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मामन खान ने मोनू मानेसर पर बात कही थी। अनिल विज ने ये भी बताया कि मोनू मानेसर से भी पुलिस पूछताछ करेगी और देखेगी कि उसका हाथ नूंह हिंसा में है या नहीं। बता दें कि मोनू मानेसर पर राजस्थान के भरतपुर में कथित गौतस्कर नासिर और जुनैद की हत्या कराने का आरोप है।

anil vij
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह सांप्रदायिक हिंसा पर सख्त रुख अपनाया है।

अनिल विज ने कहा कि ये जांच भी पुलिस कर रही है कि नूंह में जहां भी हिंसा हुई, वहां 28, 29 और 30 जुलाई को मामन खान गए थे या नहीं और उनके साथ कौन लोग शामिल रहे। नूंह हिंसा के वीडियो पाकिस्तान में दिखाए गए और हरियाणा सरकार इसकी भी जांच कर रही है। हरियाणा के गृहमंत्री ने ये भी कहा कि नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कांग्रेस के लोगों का हाथ है। जो भी लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनके कांग्रेस से रिश्ते हैं। अनिल विज ने कहा कि जांच निष्पक्ष हो रही है और नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के असली आरोपी तक पुलिस जरूर पहुंचेगी।

nuh violence 3

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और अन्य हिंदू संगठन हर साल नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से बृजमंडल यात्रा निकालते हैं। इस साल भी जब 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकली, तो उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। जमकर फायरिंग, आगजनी और पथराव हुआ था। हिंसा में हरियाणा के दो होमगार्ड समेत 5 लोग मारे गए थे। हिंसा बाद में गुरुग्राम और पलवल तक फैली थी। हरियाणा में भी एक शख्स की जान उपद्रवियों ने ली थी। केंद्रीय बलों की तैनाती कर बड़ी मुश्किल से हिंसा को रोका जा सका था। गौरक्षक मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने की अफवाह फैलने के बाद हिंसा शुरू होना बताया जा रहा है। हालांकि, मोनू मानेसर इस यात्रा में शामिल नहीं हुआ था। उसका एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने सभी से बढ़-चढ़कर बृजमंडल यात्रा में शामिल होने की अपील की थी।