newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rampur News: क्या आजम और अब्दुल्ला हो गए लापता ? हाल ही में पुलिस को लौटाई थी सुरक्षा, तलाश जारी

बीते सोमवार को आजम खान और अब्दुल्ला ने वाई श्रेणी की सुरक्षा पुलिस को लौटा दी थी। उधर, उनकी सुरक्षा में मुस्तैद पुसिसकर्मी जब थाने अपनी आमद दर्ज कराने पहुंचे तो इस बात की जानकारी प्रकाश में आई कि आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला लापता है। पुलिसकर्मियों के मुताबिक, बीते आजम खान ने अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को कहा था कि आप लोग रामपुर चले जाओ।

नई दिल्ली। कभी अपने बयान तो कभी अपनी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले सपा नेता आजम खान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन, इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका कोई बयान या गतिविधि नहीं है, बल्कि उनका लापता हो जाना है। जी हां…आपको बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम लापता हैं। पुलिस को उनकी तलाश है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने अपने सभी कर्मियों को आजम और अब्दुल्ला की तलाश में सक्रिय कर दिया है, लेकिन अब आगामी दिनों में यह सक्रियता पुलिस की कितनी सहायता कर पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

report filed against abdullah azam for giving false affidavit | आजम खान को फिर बड़ा झटका, चुनाव आयोग के आदेश पर बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज | Patrika News

बीते सोमवार को आजम खान और अब्दुल्ला ने वाई श्रेणी की सुरक्षा पुलिस को लौटा दी थी। उधर, उनकी सुरक्षा में मुस्तैद पुसिसकर्मी जब थाने अपनी आमद दर्ज कराने पहुंचे तो इस बात की जानकारी प्रकाश में आई कि आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला लापता है। पुलिसकर्मियों के मुताबिक, बीते दिनों आजम खान ने अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को कहा था कि आप लोग रामपुर चले जाओ। हमें आपकी जरूरत नहीं है। जिसके बाद वे थाने आए तो अपर पुलिस अधिकारियों को इस संदर्भ में जानकारी मिली कि आजम खान और अब्दुल्ला लापता हैं। बहरहाल, अब पुलिस जांच मुकम्मल होने के बाद दोनों सपा नेताओं के बारे में कब तक जानकारी मिल पाती है। यह देखने वाली बात होगी।

जूनियर आजम खान ने बता दिया कि बच्चे तो माता-पिता से ही सीखते हैं - Azam Khan son Abdullah Azam Khan calls JayaPrada Anarkali but case registered against Jaya Prada

बता दें कि अभी तक दोनों ही नेताओं में से किसी की भी लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पाई है। दोनों ही नेताओं की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। अब ऐसी स्थिति में जांच मुकम्मल होने के बाद क्या कुछ जानकारी दोनों ही नेताओं के संदर्भ में प्रकाश में आती है। इसका सभी को इंतजार रहेगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम