newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Virus: कोरोना की लहर का कहर, तीसरी वेव की आशंका के बीच यहां मिलेगी आपको राज्य और केंद्र से संबंधित हर जानकारी

Corona Virus: कोविड की तीसरी लहर को लेकर इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लहर का कहर सबसे ज्यादा बच्चों पर होगा। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार का फोकस ऐसे कोविड बेड के निर्माण का है जो बच्चों के इलाज के लिए खास हो। वहीं कोरोना की तीसरी लहर के कहर को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 18 साल से ऊपर के उम्र के वयस्कों के लिए कोरोना के टीके की मुफ्त खुराक की भी व्यवस्था की गई है। जिसकी गति को काफी तेज कर दिया गया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में हालांकि दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हुआ है। लेकिन इस सब के बीच कई राज्यों में अभी भी कोरोना का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन बढ़ रहे हैं। इसको लेकर कई जानकार इस बात का अंदाजा भी लगा रहे हैं कि देशभर में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देनेवाली है। कई रिसर्च एजेंसियां तो इस बात का दावा कर चुकी हैं कि कोरोना की तीसरी लहर देशभर में अक्टूबर के महीने में कहर ढाने वाली है। लेकिन कई एजेंसियों का यह भी मानना है कि जिन इलाकों में कोरोना की दूसरी लहर का प्रसार तेज था वहां कोरोना की तीसरी लहर का असर धीमा रहेगा। कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से देशभर में कुछ खास दवाईयों और ऑक्सीजन की कमी की वजह से हाहाकार मचा उसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पहले से सजग हो गई है। केंद्र सरकार की तरफ से जहां देशभर के सभी जिलों में और अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्य में तेजी लाई जा रही है। वहीं केंद्र और राज्य एक दूसरे के सहयोग से कई कोविड लायक अस्पतालों का भी निर्माण तेजी से करा रहे हैं।

Coronavirus

केंद्र सरकार इस दौरान 1500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट के पूरे देश में निर्माण कार्य में तेजी ला चुकी है जिसके जरिए 4 लाख अतिरिक्त कोविड के इलाज के लायक बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जा सके। इसमें डीआरडीओ अकेले 500 से ज्यादा ऑक्सीजन के प्लांट अकेले पूरी दुनिया में लगा चुके हैं। डीआरडीओ के द्वारा पीएम केयर्स फंड के इस्तेमाल से यह व्यवस्था की जा रही है। वहीं सेना और डीआरडीओ के सहयोग से कई कोविड के इलाज के लिए अस्थायी अस्पतालों के निर्माण का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि कोविड की तीसरी लहर को लेकर इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लहर का कहर सबसे ज्यादा बच्चों पर होगा। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार का फोकस ऐसे कोविड बेड के निर्माण का है जो बच्चों के इलाज के लिए खास हो। वहीं कोरोना की तीसरी लहर के कहर को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 18 साल से ऊपर के उम्र के वयस्कों के लिए कोरोना के टीके की मुफ्त खुराक की भी व्यवस्था की गई है। जिसकी गति को काफी तेज कर दिया गया है।

corona viral

ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर के समय आपको किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर हमने भी तैयारी की है और आपको इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से की जा रही तैयारियों की पूरी जानकारी एक जगह इकट्ठी पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं।

इन नंबरों पर करें केंद्र और संबंधित राज्यों से संपर्क

आइए पहले आपको बताते हैं कि अगर कोरोनावायरस से आप संक्रमित होते हैं तो आप किन हेल्पलाइन नंबरों के जरिए केंद्र और वह राज्य जहां आप निवास कर रहे हैं वहां से संपर्क साध सकते हैं। इसके जरिए आपको कोरोना से संक्रमण के दौरान हर तरह की जानकारी प्राप्त होगी। जैसे अगर आपको अस्पताल में भर्ती होना है। टेस्ट की जरूरत है। ऑक्सीजन की जरूरत है। आपकी तबीयत इस दौरान बिगड़ रही है या फिर आपको होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सकीय सेवा, परामर्श या किसी अन्य तरह की सुविधा की जरूरत है।

इन वेबसाइट लिंक्स के जरिए आप राज्यों में स्थित कोविड अस्पतालों और वहां बेड की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं

केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारों के द्वारा भी अपनी तरफ से प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए वेबसाइट का निर्माण कराया गया है। जिसके जरिए आप राज्य में कोरोना की हालत, अस्पतालों की जानकारी के साथ इस बात की जानकारी भी ले सकते हैं कि संबंधित राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर कहां है। इसके साथ ये भी कि कहां अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए कितनी संख्या में बेड खाली हैं।

देश में किन-किन राज्यों में कितने प्राइवेट और सरकारी लैब हैं इसकी जानकारी यहां लें

देश के किन-किन राज्यों में कोरोना के लिए गोल्डन टेस्ट मानी जानेवाली RT-PCR टेस्ट के लिए कितने लैब हैं। वह कहां स्थित हैं और इनमें से कितने सरकारी और कितनी प्राइवेट लैब हैं। इसकी जानकारी आप यहां से हैसिल कर सकते हैं।

देशभर में किन राज्यों में हैं कितना वेक्सीनेशन सेंटर हैं

देश भर में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। जबकि कुल वैक्सीनेशन 50 करोड़ की संख्या के पास पहुंच गया है। इसमें से 39 करोड़ के करीब संख्या में लोगों को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है। देशभर में 41,258 वैक्सीनेशन सेंटर हैं। जिसमें से 38,445 सरकारी और 2813 निजी वैक्सीनेशन सेंटर शामिल हैं। ऐसे में आपको यहां इस बात की जानकारी मिल जाएगी की केंद्र सरकार के निर्देश के बाद पूरे देश में कितने वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की गई है। इसमें से कितने वैक्सीनेशन सेंटर किन-किन राज्यों में मौजूद हैं और इनमें से कितने सरकारी और कितने प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हैं।