newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: हिमाचल चुनाव में कौन होगा BJP का CM चेहरा, जेपी नड्डा ने सस्पेंस किया खत्म

Himachal Pradesh: भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फेरबदल की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है। जेपी नड्डा ने साफ किया है कि पार्टी अगामी चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रिमंडल में भी कोई फेरबदल नहीं होगा।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यहां 68 विधानसभा सीटें हैं। चुनाव में विजयी पताका लहराने के लिए सभी दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बीते दिनों जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान हिमाचल में रोड शो करने पहुंचे थे। वहीं रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। लेकिन चुनाव से पहले भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल उठने लगे कि क्या पार्टी जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी या फिर किसी और के चेहरे पर दांव लगाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हिमाचल सरकार की अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अब भाजपा जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।

जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि क्या उत्तराखंड की तर्ज पर भाजपा किसी युवा चेहरे के तौर पर सीएम उम्मीदवार उतारेगी। अब भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फेरबदल की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है। जेपी नड्डा ने साफ किया है कि पार्टी अगामी चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रिमंडल में भी कोई फेरबदल नहीं होगा। इससे पहले खुद मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनीष सिसोदिया के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आप नेता के दावा को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा कि क्या आपसे पूछकर नेतृत्व परिवर्तन तय होगा?

बता दें कि प्रदेश में जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा की सरकार है और 68 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 43, कांग्रेस के 22, सीपीआईएम के 1 और 2 सदस्य निर्दलीय हैं।