newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम मंदिर भूमि पूजन : शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को इसमें नजर आ रही राजनीति, देखिए क्या कहा…

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ट्वीट कर लिखा, ”राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद लिया था। साथ ही सभी पक्षों ने इस फैसले का स्वागत भी किया था। इसीलिए इसपर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को अयोध्या स्थित रामजन्म-भूमि स्थल पहुंचने और मंत्रोच्चार के साथ भूमि -पूजन करने के साथ पांच अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। इसके साथ ही भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का श्रीगणेश हुआ जोकि न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक सपना था बल्कि सामाजिक व धार्मिक दृष्टि से देश के एक बड़े वर्ग को इसका इंतजार था। एक तरफ जहां सभी देशवासी इसे लेकर उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर शिवसेना राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर राजनीति कर रही है।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ट्वीट कर लिखा, ”राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद लिया था। साथ ही सभी पक्षों ने इस फैसले का स्वागत भी किया था। इसीलिए इसपर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

वहीं एक अन्य ट्वीट में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘राम नाम तिहुं लोक मे सकल रहा भरपूर जो जाने तिही निकट है, अनजाने तिही दूर। संत कबीर भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय सिया राम!