newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: किन्नौर लैंडस्लाइड मामले में अब तक 13 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

Himachal Pradesh: इस घटना में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। एक दिन पहले 10 शव निकाले गए थे। 3 शवों को आज आईटीबीपी ने रेस्क्यू करते हुए निकाले। बीते दिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh News) के किन्नौर स्थित निगुलसारी से दो किलोमीटर पहले रामपुर की तरफ अचानक हुए लैंडस्लाइड (Kinnaur Landslide) ने 13 लोगों की जिंदगी छीन ली। लैंडस्लाइड के इस मलबे के नीचे हिमाचल रोडवेज के अलावा कई गाड़ियां आ गई जिससे 40 से 50 यात्री फंस गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी घटना ग्रस्त बस मलबे के नीचे ही दबी हुई है। वहीं बचाव दल (Rescue Team) घटना स्थल पर मौजूद है। अब तक 13 लोगों के रेस्क्यू किए जाने की खबर है। बता दें, इस घटना में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। एक दिन पहले 10 शव निकाले गए थे। 3 शवों को आज आईटीबीपी ने रेस्क्यू करते हुए निकाले। बीते दिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था।

PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कहा गया है, ‘पीएम मोदी की ओर से घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी की ओर से घटना पर दुख भी जताया गया है साथ ही मृतकों के परिजन को सांत्वना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान
सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल कुछ लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। पत्थरों के लगातार गिरने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो रहा है। सीएम ठाकुर ने कहा कि हादसे को लेकर उनकी बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है उन्होंने ने बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो हेलिकॉप्टर की भी सहायता ली जा रही है।