newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: मिशन मोड में CM योगी और अमित शाह, 3 घंटे तक मैराथन बैठक, इस चेहरे ने चौंकाया

UP Election: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सुपर एक्टिव मोड में है। पार्टी की ओर से 16 अगस्त से यूपी में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं में मोदी सरकार में शामिल 16 मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। कुल 3200 किलोमीटर की इस यात्रा से बीजेपी यूपी के वोटरों के बीच अपनी सरकार के कामकाज की जानकारी पहुंचा रही है।

नई दिल्ली। यूपी के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6 महीने बचे हैं। ऐसे में बीजेपी मिशन मोड पर है। इसी मिशन के तहत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली आवास पर दस्तक दी। उनके साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी थे। शाह के घर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में पहुंचे, लेकिन 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक में जिस चेहरे ने सबसे ज्यादा चौंकाया, वह नाम है डॉ. संजय निषाद का। वह बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष हैं।

bjp

लखनऊ में गुरुवार को ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान करने के तुरंत बाद योगी और स्वतंत्र देव विमान में सवार होकर गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस पहुंचे। यहां से उन्होंने अमित शाह के आवास का रुख किया। सूत्रों के मुताबिक चुनावी रणनीति तय करने और विधान परिषद की 4 खाली सीटों के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। इससे पहले योगी जून में दिल्ली आए थे। उस वक्त उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

Yogi Adityanath In Delhi, Big Meet On Polls, Cabinet At Amit Shah's Home

बैठक में संजय निषाद की मौजूदगी से ये भी तय है कि इसमें पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के बारे में भी चर्चा हुई होगी। संजय निषाद पहले भी लखनऊ में जेपी नड्डा से मिले थे। तब उन्होंने खुद के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतरने की बीजेपी को सलाह दी थी। निषाद ने बीते दिनों कहा था कि बीजेपी अति पिछड़ों को रिजर्वेशन देने जा रही है। माना जा रहा है कि इस मसले पर भी बैठक में चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सुपर एक्टिव मोड में है। पार्टी की ओर से 16 अगस्त से यूपी में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं में मोदी सरकार में शामिल 16 मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। कुल 3200 किलोमीटर की इस यात्रा से बीजेपी यूपी के वोटरों के बीच अपनी सरकार के कामकाज की जानकारी पहुंचा रही है।