newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘राहुल गांधी में घुस गया है जिन्ना का भूत’, हिमंता बिस्वा शर्मा का कांग्रेस नेता पर कटाक्ष

Rahul Gandhi : हुआ यूं कि राहुल गांधी ने बीते दिनों एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत राज्यों का संघ है। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे बयान में कहा कि भारत का तात्पर्य गुजरात से लेकर बंगाल तक है। बस फिर क्या था….राहुल के इस बयान को चिन्हित करते हुए हिमंता बिस्वा ने उन्हें निशाने पर ले लिया और फिर लगा दी कांग्रेस नेता की जमकर क्लास।

नई दिल्ली। राहुल गांधी किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र सरकार के नुमाइंदों के निशाने पर आते ही रहते हैं। अब राहुल बेचारे करे तो क्या करें। इतना वक्त सियासी अखाड़े में गुजारने के बाद भी शायद वे अब तक ये नहीं समझ पाए हैं कि अपने विरोधी दलों के सूरमा के कैसे चारों खाने चित्त किए जाए। शायद इसी का नतीजा है कि वे हर मर्तबा अपने विरोधियों के निशाने पर आ जाते हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि शायद राहुल गांधी फिर से अपने किसी बयान को लेकर अपने सियासी प्रतिद्वदियों के निशाने पर आ गए हैं। इसलिए उनके नाम की ये लंबी चौड़ी भूमिका रचाई जा रही है, तो बिल्कुल, सही भांपा आपने, अब आप यही पूछेंगे न कि इस बार किसके निशाने पर आए हैं, तो इस बार भी वे हर बार की तरह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के निशाने पर आए हैं और उन्होंने सूझबूझ के सहारे राहुल गांधी के बुने जाल में उन्हीं को फंसा कर रख दिया है।

हुआ यूं कि राहुल गांधी ने बीते दिनों एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत राज्यों का संघ है। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे बयान में कहा कि भारत का तात्पर्य गुजरात से लेकर बंगाल तक है। बस फिर क्या था….राहुल के इसी बयान को चिन्हित करते हुए हिमंता बिस्वा ने उन्हें निशाने पर ले लिया और फिर लगा दी कांग्रेस नेता की जमकर क्लास।

दरअसल, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में पाकिस्तान के प्रणेता जिन्ना का भूत आ गया है। हिमंता बिस्वा ने कहा कि  मैंने यही बात उत्तराखंड में कही थी, क्योंकि राहुल की भाषा हिमंता बिस्वा जैसी मालूम पड़ती है। एक तरह से आप कह सकते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आधुनिक युग के जिन्ना हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उन पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया था, तो राहुल ने सुबूत मांगा था। हिमंता बिस्वा ने आगे कहा कि क्या हमने कभी राहुल गांधी  से उनके पिता राजीव गांधी के बेटे होने का सुबूत मांगा था, नहीं न, तो फिर वो कौन होते हैं, हमारी सेना से सुबूत मांगने वाले।