newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Home Insurance Scheme: मोदी सरकार ला रही है गेमचेंजर योजना, प्राकृतिक आपदा में घर और दुकान नष्ट होने पर इतनी मिलेगी रकम

Home Insurance Scheme: मोदी सकार का इरादा बड़े पैमाने पर घरों की सुरक्षा के लिए बीमा योजना लॉन्च करने की है। इस बीमा योजना से बाढ़, भूकंप, भूस्खलन वगैरा से घरों को नुकसान होने पर तीन लाख रुपए इंश्योरेंस के साथ ही घर के सामान पर तीन लाख और पर्सनल एक्सीडेंट कवर के तहत हर परिवार के दो लोगों को तीन-तीन लाख का बीमा मिलेगा।

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी बारिश ने देश के कई हिस्सों में कहर ढा रखा है। जगह-जगह मकान ढह गए हैं। लोगों को बेघर होना पड़ा है। इस दोहरी मार से लोग परेशान हैं। उनके रहने का आशियाना छिन गया है। इसे दोबारा बनाने में काफी रकम उन्हें फिर खर्च करनी होगी, लेकिन अब मोदी सरकार ऐसी जबरदस्त योजना लाने जा रही है, जिससे अगर आपके घर, फ्लैट या दुकान को प्राकृतिक आपदा से नुकसान पहुंचता है, तो आपको उसे दोबारा बनाने या ठीक करने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा। मोदी सकार का इरादा बड़े पैमाने पर घरों की सुरक्षा के लिए बीमा योजना लॉन्च करने की है। इस बीमा योजना से बाढ़, भूकंप, भूस्खलन वगैरा से घरों को नुकसान होने पर तीन लाख रुपए इंश्योरेंस के साथ ही घर के सामान पर तीन लाख और पर्सनल एक्सीडेंट कवर के तहत हर परिवार के दो लोगों को तीन-तीन लाख का बीमा मिलेगा।

Home insurance

इस बीमा योजना के लिए प्रीमियम भी कम रखने की तैयारी है। मोदी सरकार इस प्रीमियम को हर साल सिर्फ 500 रुपए ही रखना चाहती है। फिलहाल सरकारी और निजी कंपनियों को सरकार ने प्रस्ताव भेजा है। अगर निजी कंपनियां इतने प्रीमियम पर राजी न हुईं, तो सरकारी बीमा कंपनियों के जरिए योजना लागू की जाएगी। जिसका प्रीमियम बैंक खाते से ही हर साल कट जाएगा।

बता दें कि पीएम मोदी ने पहले ही गरीब परिवारों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम यानी आयुष्मान भारत योजना लागू कर रखी है। इसके तहत हर गरीब परिवार के पांच सदस्यों तक हर साल पांच लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस किया जाता है। इसके प्रीमियम का पूरा पैसा केंद्र सरकार और राज्य मिलकर देते हैं। इसके अलावा जनधन खाताधारकों के लिए हर साल 100 रुपए में दो लाख तक का बीमा भी केंद्र सरकार देती है।