newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: कहीं चढ़ेगा पारा तो कहीं बारिश और ओले गिरने के आसार, जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Weather Update: इस साल के बारे में मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि काफी गर्मी पड़ने वाली है। इससे पहले इस साल जनवरी से लेकर मार्च के दूसरे हफ्ते तक मैदानी इलाकों में काफी ठंड रही। जनवरी और फरवरी में तो ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा रहा। अभी कुछ जगह रात और सुबह ठंड हो रही है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग की तरफ से ताजा भविष्यवाणी आ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, यूपी और बिहार यानी मैदानी इलाकों में अब लगातार पारा चढ़ता जाएगा। वहीं, देश के कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिरने की बात भी मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में कही है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों और ओडिशा में तेज हवा और आंधी भी आ सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि तेलंगाना में बारिश हुई है। जबकि, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में कई जगह आंधी चली। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में कई जगह भारी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। झारखंड में भी भारी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा इलाके के अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी बारिश की उम्मीद है। इन राज्यों में कई जगह काफी बारिश हो सकती है। तूफान जैसी हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इससे इन राज्यों में मौसम के गर्म होने का सिलसिला थोड़ा थमेगा, लेकिन बाद में फिर गर्मी बढ़ने लगेगी।

इस साल के बारे में मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि काफी गर्मी पड़ने वाली है। इससे पहले इस साल जनवरी से लेकर मार्च के दूसरे हफ्ते तक मैदानी इलाकों में काफी ठंड रही। जनवरी और फरवरी में तो ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा रहा। फिलहाल उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देर रात और सुबह के वक्त थोड़ी ठंड हो रही है, लेकिन इस महीने यानी मार्च के खत्म होते-होते सभी जगह तापमान में काफी बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। अप्रैल के मध्य से मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ेगी।