newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider News: मुस्लिम होकर पशुपतिनाथ मंदिर में कैसे गई सीमा हैदर?, गैर हिंदू का इस मंदिर में प्रवेश है बैन

Seema Haider News: इसके अलावा उसने अपनी नागरिकता भारतीय बताई थी। इसके बाद उसकी पत्नी सीमा पर भी आई थी। वहीं, अब सीमा से दो दिनी पूछताछ भी पूरी हो चुकी है। सीमा ने पीएम मोदी और सीएम योगी से भारतीय नगारिकता दिए जाने की गुहार लगाई है।

नई दिल्ली। सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों खासा सुर्खियों में है। पाकिस्तान से पहले नेपाल और अब भारत आई सीमा सवालों के घेरे में है। सीमा का कहना है कि वो सचिन से प्यार करती है और उसके प्यार के खातिर उसने अपना मुल्क त्यागा और अब वो सचिन के साथ ही रहेगी। सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है। ऐसे में उसका सवालों के घेरे में आना लाजिमी है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक का भारत में दाखिल होना मुश्किल है। ऐसे में सीमा पहले नेपाल पहुंची।

Seema Haider

जहां उसने सचिन से शादी की। मीडिया में सीमा ने दावा किया कि उसने सचिन संग नेपाल के पशुपति मंदिर में शादी की थी, लेकिन पड़ताल में सामने आया है कि पशुपति मंदिर में तो शादी करने की इजाजत किसी भी प्रेमी जोड़े को नहीं है। इस बात की पुष्टि मंदिर समिति के प्रवक्ता ने खुद की है। वहीं, दूसरी बात यह भी है कि मंदिर में किसी गैर हिंदू शख्स के प्रवेश की इजाजत नहीं है। ऐसे में सीमा हैदर को मंदिर में एंट्री कैसे मिल गई? यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

वहीं, अब सीमा सचिन की शादी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन और सीमा ने पशुपति मंदिर में नहीं, बल्कि गैस्टहाउस में शादी की थी। शादी करने के लिए सचिन ने अपनी पहचान छुपाकर रखी थी। गैस्टहाउस में मिले रजिस्टर में सचिन ने अपना नाम शिवांक बताया था। कमरा नंबर 204 में सचिन शिवांक बनकर ठहरा था। बता दें कि काठमांडू के विनायक गेस्ट हाउस में सचिन और सीमा करीब 10 दिनों तक रुके थे। 4 मार्च को सचिन ने सीमा की मांग भरी थी। इस बात की पुष्टि गैस्ट हाउस के मैनेजर गणेश ने खुद की है। उन्होंने कहा कि सचिन खुद यहां आया था और उसने अपना नाम शिवांक बताया था।

इसके अलावा उसने अपनी नागरिकता भारतीय बताई थी। वहीं, अब सीमा से दो दिनी पूछताछ भी पूरी हो चुकी है। सीमा ने पीएम मोदी और सीएम योगी से भारतीय नगारिकता दिए जाने की गुहार लगाई है। सीमा ने कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो लोग उसे वहां मार देंगे, क्योंकि उसने सचिन को पाने की खातिर हिंदू धर्म अपना लिया है।